T20 World Cup 2021: ENG ने WI को 6 विकेट से हराया, 55 रन में ऑलआउट हो गई थी वेस्टइंडीज की टीम

Published : Oct 23, 2021, 03:03 PM ISTUpdated : Oct 23, 2021, 10:11 PM IST
T20 World Cup 2021:    ENG ने WI को 6 विकेट से हराया, 55 रन में ऑलआउट हो गई थी वेस्टइंडीज की टीम

सार

दोनों टीमों के बीच साल 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल खेला गया था। कैरिबियाई टीम ने यहां इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज की टीम में टी20 के कई विस्फोटक बल्लेबाज थे।

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनिवार से सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England and West Indies) के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 55 रनों में ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने चार विकेट लिए। वहीं, टारगेट का पीछा  टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 39 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। टीम की जीत में जोस बटलर ने 22 गेंदों पर नाबाद 24 और कैप्टन मोर्गन नाबाद 7 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम के दस खिलाड़ी डबल डिजिट का स्कोर तक नहीं बना सके। क्रिस गेल 13 रन बनाए वो टॉप स्कोरर रहे। 
 

इसे भी पढ़ें- T20 WC में अपने मिशन से पहले इस खिलाड़ी ने लॉन्च किया 'World Champions' गाना, गेल-पोलार्ड संग नजर आए ब्रावो

 

दोनों टीमें
वेस्टइंडीज- एविन लेविस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ओबेद मैकॉय, रवि रामपॉल
इंग्लैंड- जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, ओएन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल