ICC के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने रविवार को पुष्टि की कि आगामी ICC पुरुष T20 विश्व कप में प्रत्येक टीम की प्रति पारी दो रिव्यू मिलेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क : 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड का आगाज होने वाला है। इससे पहले टीमों को एक बड़ा फायदा दिया गया है। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने पुष्टि की कि आगामी ICC मेंस T20 विश्व कप (T20 World Cup) में हर टीम को 1 पारी में दो रिव्यू मिलेंगे। इस तरीका का निर्णय टी20 क्रिकेट में पहली बार लिया गया है। इससे पहले आईसीसी ने फैसला किया था कि वो इस साल वर्ल्ड कप में डीआरएस का उपयोग करेगा। 2016 में जब आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, तब इस फॉर्मेट में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था।
बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान कई मैचों में अनुभवी अंपायरों की अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने जून में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एक एक रिव्यू बढ़ाने का फैसला किया था। आईसीसी के इस फैसले के बाद टी20 और वनडे की एक पारी में हर टीम को दो और टेस्ट की हर पारी में दोनों टीमों को 3 रिव्यू दिए जाने लगे। DRS का उपयोग टी20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2018 में हुआ था।
क्या होता है DRS
किसी मैच के दौरान अगर 1 टीम या खिलाड़ी अंपायर के फैसले से खुश नहीं है और उसे गलत मान रहे है, तो वह टीम मैदानी अंपायर के उस फैसले को चुनौती दे सकते है और थर्ड अंपायर का रुख कर सकते हैं। डीआरएस से कई बार टीमों को काफी फायदा होता है क्योंकि मैच के दौरान कई बार अंपायर से भी गलती हो जाती है। ऐसे में थर्ड अंपयार बारिकी से इसपर दोबारा नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2021, CSK vs DC: आमने-सामने होंगे 'गुरु-चेला', जीतने वाली टीम जाएगी सीधे फाइनल
पिता लगाते थे सब्जी का ठेला, अब IPL के बाद बेटा मचाएगा टी20 वर्ल्डकप में धमाल