टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम यह मैच जीतकर इमरान खान की तरह हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की कोशिश करेंगे। इसी तरह से पाकिस्तान ने भी 1992 का वनडे विश्वकप जीता था, तब टीम की कमान इमरान खान के हाथों में थी।
Pakistan V/S England Final. टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें जीने की पूरी करेंगी। एक तरफ पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कराया है, वहीं इंग्लैंड की टीम भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल तक पहुंची है। इस टूर्नामेंट की शुरूआत में भारत से हारने और जिम्बाबवे से मिली अप्रत्याशित हार के बाद पाकिस्तान की टीम बाहर जाने की कगार पर थी। लेकिन नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर चमत्कार कर दिया और पाकिस्तान ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल और न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।
1992 में भी हुआ था चमत्कार
1992 में भी पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर थी लेकिन फिर चमत्कार हुआ और टीम फाइनल तक पहुंची। वे न सिर्फ फाइनल खेले बल्कि जीत भी दर्ज की। ऐसा ही कुछ करिश्मा इस बार भी हुआ है। फैंस का मानना है कि जब मुकाबला टूर्नामेंट को जीतने का होता है पाकिस्तान की ग्रीन आर्मी किसी भी टीम को हराने में जुट जाती है। पाकिस्तान के फैंस चाहते हैं कि इस बार भी पाकिस्तान ही विजेता बने। वहीं इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर जाने वाली थी लेकिन फिर उन्होंने कोई मुकाबला नहीं हारा और भारत को बुरी तरह से हराकर फाइनल तक पहुंची है।
यह खिलाड़ी फॉर्म में हैं
पाकिस्तान टीम के शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हैरिस रउफ को जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स सहित मोइन अली जैसे खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देनी होगी। इंग्लैंड की टीम में जोश बटलर, एलेक्स हेल्स, स्टोक्स और मोईन अली ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तानी फैंस को मायूस कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने एडिलेड में भारतीय फैंस के साथ किया। सवाल यह है कि क्या अफरीदी 1992 में वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी कर सकते हैं। क्या बाबर आजम और रिजवान 1992 में जावेद मियांदाद और इमरान खान की तरह प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों के पास क्षमता है और वे किसी भी वक्त टीम को जीत दिला सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित टीम- जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन,सैम कुरेन, मार्क वुड, टाइमल मिल्स।
पाकिस्तान की संभावित टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शादाब अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन।
यह भी पढ़ें