T20 World Cup में रविंद्र जडेजा नहीं होंगे भारतीय टीम का हिस्सा, BCCI ने इस वजह से किया अनश्चितकाल के लिए बाहर

Published : Sep 03, 2022, 09:38 PM ISTUpdated : Sep 04, 2022, 02:08 AM IST
T20 World Cup में रविंद्र जडेजा नहीं होंगे भारतीय टीम का हिस्सा, BCCI ने इस वजह से किया अनश्चितकाल के लिए बाहर

सार

T20 World Cup में भारतीय धाकड़ खिलाड़ी रविंद्र जडेजा नहीं दिखेंगे। बीसीसीआई ने उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है। जडेजा को अनिश्चतकाल के लिए टीम से बाहर किया गया है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप टी-20 क्रिकेट (World Cup T-20 Cricket) में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jajeda) नहीं खेल सकेंगे। चोट की वजह से रविंद्र जडेजा इस बार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह घुटने की चोट से काफी परेशान हैं। घुटने की चोट काफी सीरियस होने की वजह से उनको अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया है। रविंद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड कप टी-20 में रविंद्र जडेजा की जगह पर दूसरे नामों पर विचार किया जा रहा है।

एशिया कप में दो मैच खेल चुके हैं जडेजा

रविंद्र जडेजा एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ भारत की ओर से दो मैच खेल चुके हैं। लेकिन घुटने की चोट से परेशान 33 वर्षीय जडेजा का विश्व कप टी-20 में न खेलना रोहित शर्मा के लिए यह बड़ा झटका होगा। जडेजा घुटने की गंभीर चोट से परेशान चल रहे हैं, डॉक्टर्स के अनुसार उनको ठीक होने में कम से कम छह महीने का समय लग सकता है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कम से कम तीन महीने के लिए उनके खेल में ब्रेक लग ही सकता है। जडेजा ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट, आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट में सात हजार ओवर्स करीब 630 मैचों में फेंके हैं। जडेजा ने 13 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं।

अगले साल भारत में क्रिकेट विश्व कप

आईसीसी ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अगले सत्र यानि 2023 से 2027 का ऐलान कर दिया है। इसमें आईसीसी के 5 प्रमुख इवेंट्स होंगे। इसकी शुरूआत अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से होगी। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज करेंगे। 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करेगा। जबकि 2026 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाबवे और नामीबिया में क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

अगर विपक्षी दल एक साथ आ गए तो बीजेपी 2024 में 50 से कम सीटों पर सिमट जाएगी: नीतीश कुमार

गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी ने दर्ज कराया डिफेमेशन केस

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज