फ्लाइट मिस किया तो इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप टिकट कैंसिल, गर्लफ्रेंड के पोस्ट से वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल

कभी आपने सुना है कि किसी खिलाड़ी की फ्लाइट मिस हो गई हो और उसे टीम से ही बाहर कर दिया जाए। नहीं जानते तो जान लीजिए वेस्टइंडीज क्रिकेट में कुछ ऐसा ही हुआ है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 
 

T20 World Cup Shimron Hetmyer. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम से बाहर कर दिया है। विश्वकप रवाना होने से पहले हेटमायर समय पर फ्लाइट नहीं पकड़ पाए जिसकी वजह से विश्वकप से ही उनका टिकट कैंसिल कर दिया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हेटमायर को फ्लाइट मिस करने की सजा दी है और उन्हें वर्ल्ड कप टी20 टूर्नामेंट की टीम से बाहर कर दिया है। हालांकि हेटमायर की गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके क्रिकेटर के साथ पॉलिटिक्स होने का संकेत दिया है। 

गर्लफ्रेंड ने क्या कहा
हेटमायर की लवर ने इस मुद्दे पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने हेटमायर का समर्थन करते हुए लिखा कि हर कहानी का हमेशा एक और पक्ष होता है। हमेशा आपका प्यार के साथ समर्थन करती रहूंगी, चाहे कुछ भी हो। शिमरन हेटमायर ने भी अपनी प्रेमिका के पोस्ट को शेयर किया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हेटमायर को टीम से बाहर निकाला गया है। तब फिटनेस की वजह से उन्हें बाहर किया गया था। हेटमायर के बाहर होने से वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वे न सिर्फ हार्ड हीटर हैं बल्कि अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। हेटमायर आईपीएल में भी कमाल कर चुके हैं। 

Latest Videos

क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने सीडब्ल्यूआई के निदेशक मंडल को सूचित किया कि चयन पैनल ने सर्वसम्मति से शिमर हेटमायर को हमारे टी20 विश्वकप टीम में शमरह ब्रूक्स के साथ बदलने का फैसला किया है। जबकि हमने पारिवारिक कारणों से शिमरन के रवाना होने की डेट शनिवार से बढ़ाकर सोमवार की थी। बोर्ड ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में कोई देरी या समस्या होती है तो हमारे पास खिलाड़ी बदलने के सिवा कोई ऑप्शन नहीं होगा। बयान में कहा गया कि शमराह हमारे हालिया टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुए सीपीएल के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

यह भी पढ़ें

सिर्फ मैदान पर ही नहीं दिखती भारत-पाकिस्तान की तनातनी, आईसीसी रैंकिंग में भी है जबरदस्त घेरेबंदी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह