सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लग रहा सूर्यकुमार यादव से डर, कैप्टन बटलर ने आउट करने को लेकर कही यह बात

सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट हैं। उन्हें आउट करने के लिए मौके बनाने होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2022 5:07 PM IST

एडिलेड। टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। इग्लैंड को भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से डर लग रहा है। इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर ने इस संबंध में बात की है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट है। वह स्वतंत्र मानसिकता से खेलते हैं, जिससे इतने बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। 

सूर्यकुमार को आउट करने  बारे में बटलर ने कहा कि वह फ्री माइंडसेट से खेलते हैं। हमें उनका विकेट लेने के लिए मौके बनाने होंगे। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो अधिक मौके नहीं देते। सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्डकप के पांच मैच में तीन अर्धशतक बनाया है। बटलर ने कहा कि सूर्यकुमार को खेलते देखना अच्छा लगता है।

आजादी से खेलते हैं सूर्यकुमार
बटलर ने कहा कि सूर्यकुमार की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह आजादी के साथ खेलते हैं। उनके पास सभी शॉट हैं। वह आजादी से हर तरह के शॉर्ट खेलते हैं। भारतीय टीम के बॉलर भुवनेश्वर कुमार के बारे में बटलर ने कहा कि वह उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। भुवनेश्वर ने बटलर को टी20 मैच में पांच बार आउट किया और 32 गेंद में सिर्फ 30 रन दिए हैं। बटलर ने कहा, "मैं किसी से नहीं डरता। हमेशा अच्छी तैयारी करता हूं और गेंद को अपने सामने खेलना चाहता हूं, न कि गेंदबाज को।"

यह भी पढ़ें- फाइनल में पहुंची बाबर सेना: आजम ने बताया कैसे वे बड़े मैच के खिलाड़ी, 10 प्वाइंट में जानें मुकाबले का पूरा हाल

रणनीति में करना होगा बदलाव
एडिलेड ओवल की छोटी साइड बाउंड्री के बारे में बटलर ने कहा कि उन्हें अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव करना होगा। हमने एडिलेड में पहले भी मैच खेले हैं। हमें मैदान के बारे में आइडिया है। इस्तेमाल हो चुकी पीच पर मैच होने के बारे में बटलर ने कहा कि ग्राउंड्समैन ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे पीच के बारे में चिंता नहीं है। 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: प्रैक्टिस के दौरान विराट को लगी चोट, नेट पर लौटे तो सेल्फी लेकर दी गुड न्यूज
 

Share this article
click me!