
Virat Kohli Records In T20 World Cup. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और लाजवाब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने रिकॉर्ड का एक और सितारा जड़ा है। नीदरलैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद विराट कोहली ने कैरिबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनसे आगे निकल गए है। विराट का यही फॉर्म जारी रहा तो अगले कुछ मैचों में वे श्रीलंकाई लीजेंड महेला जयवर्धने का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे और विश्वकप के सरताज बन जाएंगे।
टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन
लगातार दो अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली अब टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले इस जगह पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल का कब्जा था लेकिन विराट अब गेल से आगे निकल गए हैं। हालांकि अभी भी वे श्रीलंका के महेला जयवर्धने से पीछे हैं लेकिन जिस तरह से विराट का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है, वे जल्द ही जयवर्धने को भी पीछे छोड़ देंगे।
टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज
T20I में सर्वाधिक नाबाद 50 प्लस रन
गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया
नीदरलैंड के खिलाफ बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने 44 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए हैं। वहीं साथी सूर्यकुमार यादव ने भी 25 गेंद पर 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 51 रनों की लाजवाब पारी खेली है। कोहली और यादव के बीच नाबाद 98 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर के साथ अब विराट कोहली टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें