इंडिया की प्लानिंग कैसी- किस तरह पूरा होगा टी20 विश्वकप जीतने का सपना? कैप्टन रोहित ने दिए हर सवाल के जवाब

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्डकप से पहले धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा है कि वे पहली बार टी20 विश्वकप की कप्तानी कर रहे हैं और उन्हें इस पर गर्व है। रोहित ने कहा कि विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर उत्साहित हैं। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 20, 2022 6:24 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 12:10 PM IST

Captain Rohit Sharma On Team India. टी20 विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया है। बीसीसीआई ने रोहित को शानदार इंटरव्यू शेयर किया है। इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम की प्लानिंग से लेकर पाकिस्तान से मुकाबले और विश्वकप विजेता बनने के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। कप्तान ने यह कहा कि वे पहली बार टी20 विश्वकप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है। रोहित ने कहा कि वे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने क्या-क्या कहा...

भारत-पाकिस्तान मैच कितना अहम?
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा बेहद खास होता है क्योंकि बड़ी संख्या में फैंस यह मैच देखने के लिए आते हैं। करोड़ों लोग टीवी पर यह मैच लाइव देखते हैं। माहौल अलग ही तरह का बन जाता है। भारत के लिए यह मैच बेहद जरूरी है क्योंकि इसी मैच के साथ भारत अपने अभियान की शुरूआत करेगा।

Latest Videos

क्या टीम इंडिया पर दबाव है?
रोहित ने कहा कि हम यही कोशिश कर रहे हैं कि हम पर किसी तरह का दबाव न बनने पाए। हमारा ध्यान है कि खिलाड़ी के तौर पह हमारा काम क्या है और हमें क्या करने की जरूरत है। कैप्टन ने कहा कि हम किसी तरह के दबाव में नहीं हैं, हमें खिलाड़ी के तौर पर जो करना है, वह अच्छे से करना है। यही हमारी प्लानिंग और रणनीति है।

कैसे जीतेंग टी20 विश्वकप कप? 
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम फिर से विश्वकप जीतना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए हमें कई चीजें सही करनी होंगी। फिलहाल हम इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम एक बार में एक काम सही तरह से करने के बारे में ही सोच रहे हैं। एक बार जिस टीम के साथ मैच होगा हम उसी पर ध्यान रखेंगे और तैयारी करेंगे। हम एक-एक मैच जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। हम सही तरीके से मैच खेलकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

क्या है टीम का माहौल?
टीम का माहौल बहुत अच्छा है, सभी खिलाड़ी काफी समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और सबने यहां की कंडीशन में खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत की है। रोहित शर्मा ने कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल पॉजिटिव है और सभी प्लेयर्स को पता है कि टीम में उनका रोल क्या है। हम हर टीम के खिलाफ अलग प्लानिंग के तहत मैदान में उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में ढले या नहीं?
कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि भारत अपने घर में लगातार दो सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। हालांकि यह अलग बात है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना चुनौतीपूर्ण है। कुछ खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। उन्हें भी यहां के हालातों के साथ सामंजस्य बैठाना होगा। यही कारण था कि भारतीय टीम थोड़ा पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। हालातों के साथ तालमेल बैठाने के लिए कड़ी मेहनत की है

यह भी पढ़ें

1st विश्वकप जिताने वाले इस दिग्गज ने क्यों कहा-'टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस केवल 30 प्रतिशत
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें