IND V/S NZ: पहले टी20 मैच से पहले इमोशनल हुए शुभमन गिल, बोले-'मैं यहां अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने आया था'

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। वहीं इस मैच शुरूआत करने वाले भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) काफी इमोशनल हो गए और चौंकाने वाली बातें कही हैं।
 

Shubhman Gill Interview. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है। इस मैच में शुभमन गिल डेब्यू करने वाले थे लेकिन अब वे अगले मैच में खेलत नजर आएंगे। इस दौरान शुभमन गिल ने साइमन डॉल के साथ बातचीत की और कई बातें कहीं। शुभमन गिल डेब्यू मैच से पहले काफी इमोशनल नजर आए क्योंकि अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने के लिए न्यूजीलैंड आए थे। 

शुभमन गिल ने क्या कहा
साइमन डॉल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि- मैं यहां अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने के लिए आया था। साल 2019 में यहां अपना वनडे डेब्यू किया। न्यूजीलैंड में वापसी करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। न्यूजीलैंड से मेरी बहुत सारी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। जब भी मुझे जानकारी मिलती है कि न्यूजीलैंड जा रहा हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान ऑटोमैटिक आ जाती है। कहा कि मैं कुछ चीजों पर अमल करने में सक्षम रहा हूं। मैंने हमेशा महसूस किया है कि छक्के मारना पावर की बात नहीं बल्कि टाइमिंग की बात है। अगर मुझे सही टाइमिंग मिल रही है तो मुझे पता है कि छक्के मार सकता हूं। मैं हमेशा ज्यादा से ज्यादा चौके-छक्के मारना चाहता हूं। मैं क्रीज पर टिककर सिंगल या डबल रन भी बनाना चाहता हूं। 

Latest Videos

टी20 में डेब्यू का इंतजार 
शुभमन गिल ने आईपीएल में कमाल की बैटिंग की है। इसके साथ ही वे भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 579 रन हैं। शुभमन गिल ने वनडे मैच में पहली सेंचुरी भी जड़ी है। वहीं हाल ही में काउंटी क्रिकेट में गिल अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। टी20 विश्वकप में भी शुभमन गिल को न चुने जाने पर फैंस ने नाराजगी जताई थी लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वे टी20 में डेब्यू करेंगे। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि यही भविष्य की टीम होगी या फिर अभी और प्रयोग किए जाएंगे। फिलहाल टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को शामिल करके भविष्य की टीम पर फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

ENG V/S AUS मैच में क्यों हुई IPL नीलामी की बात, बटलर के कमेंट पर मुस्कुरा दिए कैमरन ग्रीन, वीडियो वायरल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया