टीम इंडिया के कोच शास्त्री ने कहा, 'T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम रहेगा यह साल'

विश्व कप जीतना भारत के कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून ’ है और उनका कहना है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे इस साल अक्तूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी की जरिया रहेंगे
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2020 7:13 AM IST

नई दिल्ली: विश्व कप जीतना भारत के कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून ’ है और उनका कहना है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे इस साल अक्तूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी की जरिया रहेंगे।

शास्त्री ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में विश्व कप की तैयारी, टीम के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मसलों पर बात की। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिये गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा ,‘‘ टास की बात नहीं करें । हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे । यही हमारी टीम का लक्ष्य है । विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिये सब कुछ करेंगे ।’’

Latest Videos

तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं

भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला मार्च में होगी। शास्त्री ने कहा कि इस टीम की खासियत यह है कि सभी एक दूसरे की सफलता का मजा लेते हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है , ‘हम’ की बात होती है। हम एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं । जीत टीम की होती है ।’’आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 2 . 1 से मिली जीत भारतीय टीम की ‘मानसिक ताकत’ दिखाती है जिसने पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद शानदार वापसी की ।

शास्त्री ने कहा ,‘‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला हमारी मानसिक ताकत और दबाव में खेलने की क्षमता का सबूत थी। वानखेड़े पर बुरी तरह हारने के बाद हमने वापसी की जिसकी तारीफ की जानी चाहिये ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ इससे हमारी बहादुरी का पता चलता है और यह साबित होता है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते ।’’

शिखर धवन चोट की वजह से नहीं जाएंगे न्यूजीलैंड 

उन्होंने हालांकि यह भी कहा ,‘‘ यह टीम वर्तमान में जीती है । अतीत मे जो हुआ, वह इतिहास है । हम उस लय को भविष्य में भी कायम रखना चाहेंगे ।’’ कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है और शास्त्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम में राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है।

वह शिखर धवन को लगा चोट से दुखी है जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड नहीं जा पायेगा। उन्होंने कहा ,‘‘यह दुखद है क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी है । वह मैच विजेता है । उस तरह की चोट लगने पर नुकसान टीम को होता है ।’’

न्यूजीलैंड की पिचों से ज्यादा चिंतित नहीं

केदार जाधव की आलोचना को खारिज करते हुए शास्त्री ने कहा ,‘‘ केदार वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा है जो न्यूजीलैंड में खेलेगी।’’कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लंबे समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में साथ नहीं उतरे हैं , यह पूछने पर कि उन्हें साथ खेलते कब देखेंगे, शास्त्री ने कहा ,‘‘ हम उस पर फैसला लेंगे । आवश्यकता के अनुसार टीम उतारी जाती है ’’

न्यूजीलैंड की पिचों को लेकर भी वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हम उस बारे में नहीं सोचते। हालात के अनुरूप खेला जायेगा। इतिहास या अतीत पर हम ज्यादा नहीं सोचते।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?