इस तमिल सुपर स्टार मूवी में दिखे इरफान पठान, झन्नाटेदार एक्शन के साथ गजब का दे रहे रिएक्शन, आप भी देखें ट्रेलर

Published : Aug 27, 2022, 10:27 AM IST
इस तमिल सुपर स्टार मूवी में दिखे इरफान पठान, झन्नाटेदार एक्शन के साथ गजब का दे रहे रिएक्शन, आप भी देखें ट्रेलर

सार

इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद फिल्मों में हाथ आजमाएंगे ऐसा कम ही लोगों ने सोचा होगा। लेकिन आप यह जानकर शॉक्ड हो जाएंगे कि उनकी पहली फिल्म का टीजर (teaser) लांच हो गया है। जिस पर क्रिकेट की दुनिया के लोग उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं।

Irfan Pathan Movie. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अब फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंजबाद पठान ने साउथ की मूवी में काम किया है और फिल्म का टीजर भी रीलीज कर दिया गया है। साथी क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने इरफान की फिल्म का टीजर शेयर किया है। दीपक हुड्डा सहित कई और प्लेयर और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां हैं, जो इरफान को इनकरेज कर रही हैं। साउथ की इस ब्लॉक बस्टर मूवी में इरफान पुलिस कॉप की भूमिका में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर ही इतना हिट है तो मूवी भी शानदार होगी क्योंकि सोशल मीडिया पर इस खूब अटेंशन मिल रहा है। 

तमिल मूवी कोबरा से डेब्यू
इरफान पठान तमिल मूवी कोबरा से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित इस तमिल फिल्म कोबरा का टीजर भी रीलीज हो चुका है। सुरेश रैना ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देखकर आपके लिए बहुत खुश हूं भाई इरफान पठान। ये एक्शन से भरपूर फिल्म लग रही है। इसकी सफलता के लिए आपको और पूरी टीम को बधाई। इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं। 

दमदार लुक में इरफान 
तमिल मूवी कोबरा का टीजर देखेंगे तो यह बात साफ हो जाएगी कि इसमें इरफान एक्शन के साथ बदूंक भी चलाते दिख जाएंगे। दो साल पहले ही इसफान ने मूवी में काम करने की जानकारी फैंस को दी थी, अब उनकी मूवी आ चुकी है तो फैंस भी इरफान को पसंद कर रहे हैं। तीन दिन बाद यानि 31 अगस्त को यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में तमिल के मशहूर हीरो तो हैं ही इसका संगीत भी एआर रहमान ने दिया है। इरफान के फैंस की मानें तो वे इस मूवी में कमाल करने जा रहे हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11