क्या दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म? इंस्टाग्राम पर रहस्यमयी पोस्ट से फैंस के मन में उठे सवाल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का इंटरनेशनल करियर खत्म होने जा रहा है? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट लिखी है, जिसे पढ़कर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। 
 

Manoj Kumar | Published : Nov 24, 2022 6:32 AM IST

Dinesh Karthik Mysterious Post. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और मिस्टर फिनिशर के नाम से फेमस दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है। इस वीडियो पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया टूर के साथ ही टीम के साथी खिलाड़ी और फैमिली मेंबर्स भी हैं। पोस्ट के साथ दिनेश कार्तिक ने जो लिखा है, उससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि संभवतः दिनेश कार्तिका का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अब समाप्त होने वाला है। 

क्या लिखा दिनेश कार्तिक ने
दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन दिया- ड्रीम डू कम ट्रू, टी20 वर्ल्डकप। दिनेश ने आगे लिखा कि विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा होना गर्व की अनुभूति कराने वाला रहा। हम भले ही टूर्नामेंट नहीं जीत पाए लेकिन इसकी यादें बाकी की जिंदगी में बार-बार खुश होने का मौका देंगी। मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, कोच, दोस्तों और उन फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा सपोर्ट किया। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने इन बातों से यह हिंट दिया है कि शायद अब वे नीली जर्सी में नहीं दिखेंगे। दरअसल, 37 साल के हो चुके दिनेश कार्तिक की रिटायरमेंट काफी पहले हो चुकी होती लेकिन आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्डकप टीम में शामिल किया गया था।

विश्वकप में नहीं दिखा पाए जौहर
टी20 विश्वकप 2022 के लिए दिनेश कार्तिक को चुना गया और रिषभ पंत की जगह उन्हें ज्यादातर मौकों पर टीम में शामिल भी किया गया। दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और स्टंप ऑउट हो गए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 6 रन ही बना सके। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मौके पर वे केवल 7 रन ही बना सके। इसके अलावा विकेट के पीछे भी कार्तिक का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर नहीं रहा। यही वजह थी कि अंतिम दो मैचों जिसमें सेमीफाइनल मैच भी था, उसमें कार्तिक की जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया। अब कार्तिक का यह पोस्ट संकेत दे रहा है कि वे जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

India vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

Share this article
click me!