भारत के ऐतिहासिक मैच से पहले अब तक खेले गए डे-नाइट मैचों में बने हैं ये बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट देख लीजिए

Published : Nov 21, 2019, 05:51 PM ISTUpdated : Nov 21, 2019, 06:16 PM IST
भारत के ऐतिहासिक मैच से पहले अब तक खेले गए डे-नाइट मैचों में बने हैं ये बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट देख लीजिए

सार

पिंक बॉल से खेले जाने वाले मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। पाकिस्तान के अजहर अली गुलाबी गेंद के साथ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं।  खेले जाने वाले मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। पाकिस्तान के अजहर अली गुलाबी गेंद के साथ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। हतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। 

कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में शुक्रवार से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले कुल 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें कई रिकॉर्ड्स भी बने। पिंक बॉल से खेले जाने वाले मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। पाकिस्तान के अजहर अली गुलाबी गेंद के साथ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। रात के समय खेले जाने वाले मैच में तेज गेंदबाज स्पिनर्स से बेहतर साबित हुए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम 
डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे सफल टीम है। गुलाबी गेंद के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया। वेस्टइंडीज ने अब तक 3 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और उसे तीनों में हार का सामना करना पड़ा। डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने अगस्त 2017 में वेस्टइंडीज को पारी और 209 रनों से हराया था। 

पाकिस्तान के अजहर अली सबसे सफल बल्लेबाज 
डे-नाइट टेस्ट मैच में अजहर अली ने सिर्फ तीन मैच खेलकर 456 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 91.20 का रहा। पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम डे-नाइट टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। अजहर अली की 302 रनों की पारी डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ ने 50.62 के औसत के साथ 405 रन बनाए हैं। अली के बाद इंग्लैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने 243 रनों की पारी खेली थी। 

गुलाबी गेंद के साथ भी स्टार्क का जलवा 
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क गुलाबी गेंद के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। स्टार्क ने 5 मैचों में कुल 26 विकेट झटके हैं। स्टार्क के बाद उन्हीं के साथी हेजलवुड 21 विकेट लेकर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड 88 रन देकर पांच विकेट है। वेस्टइंडीज के देवेन्द्र बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन देकर 8 विकेट लिए थे। डे-नाइट मैचों में यह एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

11 बार 150 से कम पर सिमटी पारी 
गुलाबी गेंद से खेले गए मैचों में 11 बार टीमें 150 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। इस दौरान तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन स्पिनर्स से बेहतर रहा है। तेज गेंदबाजों ने 25 के औसत से 257 विकेट झटके हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजों को सिर्फ 91 विकेट ही मिले हैं। इस दौरान उनका औसत भी 31 का रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा