2 दिन के अंदर तीसरी हैट्रिक, राशिद और रऊफ के बाद इस खिलाड़ी ने 2 ओवर में झटके 5 विकेट

2 दिनों के अंदर तीसरे गेंदबाज ने हैट्रिक ले ली है। पहले राशिद खान फिर पाकिस्तान के हैरिस रऊफ और अब न्यूजीलैंड के विल विलियम्सन ने हैट्रिक लेकर बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 1:27 PM IST

नई दिल्ली. T-20 को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां पूरे मैच में लगातार चौके- छक्के लगते रहते हैं और अधिकतर गेंदबाजों का ईकोनॉमी रेट भी 6 से ऊपर ही रहता है। पिछले दो दिनों से गेंदबाजों ने इस फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेर रखा है। 2 दिनों के अंदर तीसरे गेंदबाज ने हैट्रिक ले ली है। पहले राशिद खान फिर पाकिस्तान के हैरिस रऊफ और अब न्यूजीलैंड के विल विलियम्सन ने हैट्रिक लेकर बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। विलियम्सन ने कुल 2 ओवरों में ही 5 विकेट झटककर सनसनी फैला दी है। अपनी हैट्रिक के दम पर उन्होंने मैच को अपनी टीम की तरफ वापस खींचा और जीत भी दिलाई। 

सुपर स्मैश लीग में कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच खेले गए मैच में विल विलियम्सन का जलवा देखने को मिला। विलिययम्सन पारी के 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। उस समय वेलिंगटन को जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी और उनके 6 विकेट बचे हुए थे। विलियम्सन का ओवर खत्म होने तक वेलिंगटन का स्कोर 7 विकेट पर 130 रन हो चुका था और उसे अभी भी जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। विलियम्सन ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट ले लिए थे। अगले ओवर में भी उनके साथी गेंदबाज ने सिर्फ 7 रन खर्चे और आखिरी ओवर में फिर विलियम्सन ने 8 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और उनकी टीम 3 रनों से यह मैड जीत गई। 

Latest Videos

राशिद का कमाल 
एडीलेड स्ट्राइकर्स के लिये खेलते हुए राशिद ने जेम्स विन्स (27), जोर्डन सिल्क (16) और जैक एडवर्ड्स (शून्य) को 10वें ओवर की अंतिम दो गेंदों तथा 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। T-20 लीग में हैट्रिक लेने वाले राशिद दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं। उनसे पहले भारत के अमित मिश्रा यह कारनामा कर चुके हैं। राशिद स्ट्राइकर्स की ओर से बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। यह बीबीएल में पांचवीं हैट्रिक है। राशिद से पहले 4 गेंदबाज T-20 में हैट्रिक ले चुके हैं, इनमें भारत के अमित मिश्रा, पाकिस्तान के मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाय और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल शामिल हैं। राशिद ने इससे पहले साल 2017 में भी हैट्रिक ली थी। राशिद खान अब तक कुल 3 हैट्रिक ले चुके हैं, जिसमें से दो हैट्रिक उन्होंने T-20 लीग में ली हैं, जबकि एक बार उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट लिए थे। 

रऊफ ने ली दिन की दूसरी हैट्रिक 
राशिद खान के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने भी दिन की दूसरी हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए रऊफ ने सिडनी थंडर्स के बल्लबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेज दिया। बिग बैश लीग में यह पांचवी हैट्रिक है। रऊफ ने अपने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। स‍िडनी थंडर्स के मैथ्‍यू ग‍िल्‍कस, सी फर्ग्‍यूसन और डेन‍ियल सैम्‍स हैरिस रऊफ के शिकार बने।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
2 दिन रहेगी Sharad Purnima 2024, कब बनाएं खीर और कब करें व्रत, जानें सबकुछ
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल