पाकिस्तान के खिलाड़ियों का हाल बेहाल, फेल होने के डर से नहीं दी परीक्षा

पाकिस्तान ने कुल 19 खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया था। PCB के अनुसार जो खिलाड़ी टेस्ट में फेल होंगे उनकी सैलरी का 15 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। इसके बाद टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी ही शामिल हुए। टीम के 10 खिलाड़ियों ने बहाना बनाकर इस फिटनेस टेस्ट से दूरी बना ली। पाक टीम का यह टेस्ट कराची में हो रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 11:27 AM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान में खिलाड़ियों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। वर्ल्डकप में अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी भी अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों के फरमान सुनाया था कि हर खिलाड़ी को अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा और जो खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हो जाएंगे उनकी सैलरी काट ली जाएगी। इसके बाद 6 और 7 जनवरी को हुए टेस्ट में पाकिस्तान टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी टेस्ट देने ही नहीं पहुंचे। 

जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान ने कुल 19 खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया था। PCB के अनुसार जो खिलाड़ी टेस्ट में फेल होंगे उनकी सैलरी का 15 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। इसके बाद टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी ही शामिल हुए। टीम के 10 खिलाड़ियों ने बहाना बनाकर इस फिटनेस टेस्ट से दूरी बना ली। पाक टीम का यह टेस्ट कराची में हो रहा था। 

फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए ये खिलाड़ी 
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, इमाम उल हक, आबिद अली, असद शफीक, शान मसूद, मोहम्मद अब्बास, इमाद वासिम और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद इस फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से खिलाड़ियों को A,B और C तीन कैटेगरी में बांटा है। इन सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग सैलरी दी जाती है। मिस्बाह उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया था कि टेस्ट में फेल होने पर उनकी सैलरी का 15 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। 

पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली भी इस टेस्ट में शामिल नहीं हुए। अजहर के अलावा मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, याशिर शाह, हैरिस सोहेल, शादाब खान, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, उस्मान शिनवारी और नसीम शाह ने भी इस टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया। इन खिलाड़ियों पर क्या कार्रवाई की की जाएगी इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने इस टेस्ट का मजाक बनाते हुए कहा "बोर्ड ये टेस्ट लेता ही क्यों है? क्या ये ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे।"   

Share this article
click me!