ट्रंप ने अपनी स्पीच में सचिन और कोहली का किया जिक्र, बोले 'ये दुनिया के महान खिलाड़ी'

Published : Feb 24, 2020, 03:56 PM IST
ट्रंप ने अपनी स्पीच में सचिन और कोहली का किया जिक्र, बोले 'ये दुनिया के महान खिलाड़ी'

सार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया में लोग बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं, भांगड़ा करते हैं, DDLG और शोले जैसी फिल्में देखते हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर्स के लिए चियर करते हैं। 

अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दौरे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और टीम के कप्तान विराट कोहली का जिक्र किया। आमतौर पर क्रिकेट में रुचि ना लेने वाले ट्रंप का यह काम दुनिया में इन खिलाड़ियों के रुतबे को दर्शता है। ट्रंप ने अपने भारत दौरे में मोटेरा स्टेडियम में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये दोनों महान खिलाड़ी हैं जिन्हें खेलते देखना दुनिया पसंद करती है। मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के दुनिया भर में फैन मौजूद हैं और देश में इन खिलाड़ियों को सम्मानि दिया जाता है। 

अपनी स्पीच में क्या बोले ट्रंप ? 
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया में लोग बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं, भांगड़ा करते हैं, DDLG और शोले जैसी फिल्में देखते हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर्स के लिए चियर करते हैं। आप लोग बेहद खुशकिस्मत हैं कि आप भारत में हैं। आपने अब तक वो उपलब्धि हासिल नहीं की है जिसके आप हकदार हैं। मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि आप गर्व करें कि आप भारतीय हैं। 

दुनिया के लिए प्रेरणा है भारत की एकता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा "भारत की एकता दुनिया के लिए प्रेरणादायी है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है और भारत से प्यार करता है। आपने चंद्रयान पर बड़ा काम किया। आने वाले मानवयान के लिए शुभकामनाएं। भारत एक आर्थिक महाशक्ति है इसकी क्षमता अविश्वसनीय है।"  

PREV

Recommended Stories

Under-19 World Cup 2026 Streaming: फ्री में टीम इंडिया के मुकाबले ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
UP W vs DC W: WPL में कल का मुकाबला कौन जीता? दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच थी जंग