साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरिज में मिला उमरान मलिक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का भी ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरिज के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टी20 के लिए टीम में दो तेज गेंदबाजों उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। वहीं टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2022 2:31 PM IST / Updated: May 22 2022, 08:02 PM IST

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 5 मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टेस्ट टीम में एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरिज के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप को टीम इंडिया में जगह मिली है।

बता दें कि IPL 2022 में अपनी पेस गेंदबाजी से दर्शकों और सिलेक्टर्स का दिल जीतने वाले उमरान मलिक और अर्शदीप को पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को भी लंबे समय के बाद टीम में जगह मिली है। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टी-20 मैच तीन साल पहले 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। बता दें कि टी-20 टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। 

Latest Videos

कोरोना के चलते टला टेस्ट मैच अब होगा : 
टी-20 टीम के अलावा बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोरोना के चलते रद्द हुए टेस्ट मैच के लिए भी टीम की घोषणा की है। यह मैच जुलाई में खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। बता दें कि टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा को पिछले साल भी टेस्ट टीम में लिया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया : 
केएल राहुल (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया : 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। 

ये भी देखें : 

IPL 2022: जानें प्लेऑफ का टाइम टेबल और वेन्यू और किन टीमों के बीच होगी भिडंत

IPL 2022, MI vs DC: मुंबई ने लिखी आरसीबी की किस्मत, दिल्ली को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ का सपना तोड़ा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता