30 दिसंबर को पहले सेमीफाइनल में जहां भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका टीम से होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) खिताब से दो कदम की दूरी पर खड़ी है। गुरुवार को जूनियर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। भारत अगर सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हरा देता है तो फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से हो सकती है। ग्रुप मैच में भारत को पाक के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
कोरोना के कारण रद्द करना पड़ा था मैच
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अंतिम ग्रुप बी मैच को रद्द करना पड़ा था। मंगलवार को यहां दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे। मैच में बांग्लादेश पारी के 32.4 ओवर का खेल भी हो गया था। जिसके बाद सूचना बाहर आते ही मैच को रद्द कर दिया गया। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था और यह मैच ग्रुप विजेता और उपविजेता तय करने वाला था।
एसीसी ने क्या कहा था...
एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने एक बयान जारी कर कहा था, "एसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि कोरोना मामले आने के कारण अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है। दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैच आयोजित करवा पाना संभव नहीं है।"
30 दिसंबर को पहले सेमीफाइनल में जहां भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका टीम से होगा। 31 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
कोरोना के कारण कई खेल हो रहे हैं प्रभावित
कोरोना संक्रमण के कारण कई खेल प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना के अफ्रीकन वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। कई क्रिकेट सीरीज इसके चलते रद्द हो चुकी हैं। कई देशों ने अपनी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के अहम दौरे से पहले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया।
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर भी पाबंदी है। दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसके बाद अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं फुटबॉल में व्यापक तौर पर कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रीमियर लीग में अब तक 90 से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट् स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: मैच में भारत का पलड़ा भारी, सेंचुरियन में आज तक चेज नहीं हुआ इससे ज्यादा का स्कोर
USA vs IRE: Covid-19 के कारण अमेरिका में क्रिकेट पर लगा ग्रहण, तीन मैचों की सीरीज रद्द