USA vs IRE: Covid-19 के कारण अमेरिका में क्रिकेट पर लगा ग्रहण, तीन मैचों की सीरीज रद्द

अमेरिका और आयरलैंड (United States vs Ireland) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: कोविड-19 (Covid-19) के कारण खेलों पर व्यापक असर पड़ रहा है। बुधवार को अमेरिका और आयरलैंड (United States vs Ireland) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया है। इससे पहले 26 दिसंबर की शाम को होने वाले पहले वनडे मैच को यूएसए स्टाफ और अंपायरिंग स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के कारण रद्द करना पड़ा था। अब 29 और 30 दिसंबर को होने वाले शेष दोनों वनडे मैचों को भी रद्द करना पड़ा है। इस बार आयरिश स्टाफ के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

यूएसए क्रिकेट ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द होने की खबर से वह निराश हैं। हम सभी बुधवार को होने वाली एकदिवसीय सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हैं। यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की है, जहां आज कोविड के मामले सामने आए हैं।"

Latest Videos

यूएसए क्रिकेट ने अपने बयान में यह भी कहा, "हालांकि, कोविड टेस्ट कराने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी कोविड से संक्रमित नहीं मिले हैं, लेकिन आयरिश स्पोर्ट स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए जोखिम नहीं उठाते हुए यह निर्णय लिया गया है।" 

अब इंडीज के खिलाफ सीरीज पर भी खतरे के बादल

आयरलैंड क्रिकेट टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम 31 दिसंबर को किंग्स्टन और जमैका के लिए फ्लोरिडा से रवाना होगी। हालांकि, सहयोगी स्टाफ के जो दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, वे अपनी आगे की यात्रा तभी कर पाएंगे जब फ्लोरिडा में वे अपने क्वारंटीन का समय पूरा कर लेंगे। वैसे स्थितियां तुरंत सामान्य होती नजर नहीं आ रही हैं ऐसे में इस अगली सीरीज पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं।  

कोरोना के कारण कई खेल हो रहे हैं प्रभावित 

कोरोना संक्रमण के कारण कई खेल प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना के अफ्रीकन वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। कई क्रिकेट सीरीज इसके चलते रद्द हो चुकी हैं। कई देशों ने अपनी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के अहम दौरे से पहले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर भी पाबंदी है। दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसके बाद अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं फुटबॉल में व्यापक तौर पर कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रीमियर लीग में अब तक 90 से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट् स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी

IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल

India vs South Africa: पहले दिन गिरे मात्र 3 विकेट, तीसरे दिन 18 बल्लेबाज हो गए ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat