कौन हैं विक्रम राठौड़; जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 324 रन बनाए, अब विराट-रोहित को सिखाएंगे बल्लेबाजी

बीसीसीआई की एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय चयन समिति ने गुरुवार को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया। संजय बांगड़ की जगह अब विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच होंगे।

नई दिल्ली. बीसीसीआई की एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय चयन समिति ने गुरुवार को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया। संजय बांगड़ की जगह अब विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच होंगे। वहीं, भरत अरुण गेंदबाजी और आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे। 

बैटिंग कोच पद के लिए जोनाथन ट्रॉट, मार्क रामप्रकाश, अमोल मजूमदार, ऋषिकेश कनितकर, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत और तिलन समरावीरा ने भी आवेदन किया था। 

Latest Videos

कौन हैं विक्रम राठौड़
विक्रम राठौड़ (50) ने बतौर ओपनर बल्लेबाज भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं। उन्होंने वनडे में 193 और टेस्ट में 131 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलने वाले राठौड़ को बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 146 मैचों में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 99 मैचों में करीब 3000 रन बनाए। राठौड़ ने 2003 में सन्यास ले लिया था।

चयन समिति के सदस्य भी रहे राठौड़
विक्रम राठौड़ 2012 से 2016 तक संदीप पाटिल की अगुआई में चयन समिति के सदस्य रहे थे। इसी साल विक्रम राठौड़ को इंडिया ए का बैटिंग कोच बनाया गया था। राहुल द्रविड़ ने उनके नाम की सिफारिश की थी। राठौड़ अब विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का गुर सिखाएंगे। कोहली अब तक 387 जबकि रोहित शर्मा 341 मैच खेल चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts