सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चहल की वाइफ का 'बसपन का प्यार', आयुष्मान खुराना के भाई संग लगाए ठुमके

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..' (Baspan Ka Pyaar) गाने पर नाचती नजर आ रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के एक बच्चे सहदेव कुमार का 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..' (Baspan Ka Pyaar) गाना तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसपर करोड़ों मीम्स और वीडियो इस पर बन चुके हैं। शनिवार को भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा ने भी इस गाने पर अपना एक वीडियो शेयर किया। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत पसंद किया जा रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, धनाश्री का 'बसपन का प्यार...'

धनाश्री की वायरल वीडियो
इस वीडियो में युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा अपने डांसिंग पार्टनर अपारशक्ति खुराना के साथ नजर आ रही है और दोनों वायरल गाने बसपन का प्यार पर पंजाबी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस ट्रेंड में पंजाबी फ्लेवर एड किया गया। मेरे परफेक्ट पार्टनर अपारशक्ति खुराना के साथ। धनाश्री का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और महज 1घंटे में ही 1 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। 

बता दें कि धनाश्री वर्मा अक्सर अपने डांस के लिए चर्चा में रहती है आए दिन अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। डांस के अलावा वह अपने स्टाइलिश लुक से भी लोगों को खासा इम्प्रेस करती है। हाल ही में उन्होंने अपने लंबे बालों को नया लुक दिया और इसका एक वीडियो भी शेयर किया। 

कोरोना पॉजिटिव हुए चहल
एक तरफ धनाश्री अपने डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है, तो वहीं दूसरी ओर उनके पति युजवेंद्र चहल इस समय श्रीलंका में हैं। यहां शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद वह बाकि टीम के साथ भारत नहीं लौटे है और फिलहाल के. गौतम और क्रुणाल पंड्या के साथ अलग-अलग क्वारंटीन हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 हारा है। वहीं, वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है।

ये भी पढ़ें- T20 सीरीज हारने के साथ बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, क्रुणाल के बाद 2 खिलाड़ी और पॉजिटिव

महेंद्र सिंह धोनी का सामने आया नया लुक, क्या आंद्रे रसेल से इंस्पायर्ड है..फोटो में देखें उनका कूल स्वैग

लंदन में चिल मारते नजर आ रहे भारतीय खिलाड़ी, पत्नियों को इस तरह करनी पड़ रही पतियों की सेवा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM