वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम, केएल राहुल की एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। लेकिन इस सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर मैच से ड्रॉप कर दिया गया है। इस बार उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज (India vs West Indies, T20I) से आराम दिया गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने गुरुवार को 29 जुलाई से शुरू हो रही t20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, इस सीरीज से युजवेंद्र चहल भी बाहर होंगे। वहीं लंबे समय बाद केएल राहुल की टीम में एंट्री हो सकती है।
 

18 सदस्यीय टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, टीम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। वहीं, केएल राहुल और कुलदीप यादव भी इस टीम का हिस्सा हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें अपना फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

Latest Videos

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैच शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त को दूसरा मैच, 2 अगस्त को तीसरा मैच, 6 अगस्त को चौथा t20 इंटरनेशनल और 7 अगस्त को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले भारत 22 से 27 जुलाई तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलगी। 

ये भी देखें : Ind vs Eng: बुमराह की घातक गेंदों के सामने ढेर हुए फिरंगी, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को भेजा पैवेलियन

Women's Hockey World Cup: जापान पर 3-1 से जीत के साथ भारत ने खत्म किया अपना अभियान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM