IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, "बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दर्शकों को निराश किया। टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी।"

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की खराब फॉर्म को लेकर इशारों-इशारों में हमला किया। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दर्शकों को निराश किया। टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी।" हालांकि उन्होंने टीम में पुजारा और रहाणे के स्थान पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की। 

उन्होंने इन दोनों को लेकर सीधा हमला नहीं लेकिन घुमा फिराकर इन पर जरूर कटाक्ष किया। कोहली ने कहा, "अगर दोनों बल्लेबाजों के भविष्य पर कोई फैसला करना है तो यह चयनकर्ताओं की जिम्मेदारी है न कि कप्तान की। मैं कहूंगा कि पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी ने हमें निराश किया है और कोई भागना नहीं है। मैं यहां बैठकर बात नहीं कर सकता कि भविष्य में (पुजारा और रहाणे के बारे में) क्या हो सकता है।" 

Latest Videos

कोहली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आपको शायद चयनकर्ताओं से बात करनी होगी कि उनके मन में क्या है क्योंकि यह मेरा काम नहीं है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैं फिर से कहूंगा, हमने चेतेश्वर और अजिंक्य का समर्थन करना जारी रखा है क्योंकि वे जिस तरह के खिलाड़ी हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अतीत में क्या किया है।" 

उन्होंने कहा, "उन्होंने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिससे हम कुल मिलाकर लड़ सकते थे, इसलिए इस तरह के प्रदर्शन को हम टीम में पहचानते हैं लेकिन चयनकर्ताओं के दिमाग में क्या है और वे क्या फैसला करते हैं जाहिर तौर पर मैं उस पर यहां बैठकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।" 

एक बार फिर असफल रहे दोनों बल्लेबाज 

पुजारा ने पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए, वहीं रहाणे दोनों पारियों में छाप छोड़ने में असफल रहे। उन्होंने तीसरे मैच में पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 1 रन बनाए। 

2-1 से टेस्ट सीरीज हारा भारत 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। सेंचुरियन में खेला गया सीरीज का पहला मैच भारत ने 113 रनों से जीता था। जोहानसबर्ग में खेला गया तीसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद केपटाउन में खेला गया सीरीज का तीसरा मैच 7 विकेट से ही जीतकर मेजबानों ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: DRS विवाद पर बोले विराट कोहली, "बाहर के लोग नहीं जानते कि मैदान पर क्या होता है"

19 साल बाद फिर सा. अफ्रीका में TEAM INDIA के हाथ रहे खाली, बॉलर्स ने किया प्रभावित, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज, तीसरे मैच में 7 विकेट से हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News