विराट कोहली की नन्हीं फैन की बैटिंग देखकर मुंह से निकला वाह! लद्दाख की फैनगर्ल बोली-'उनकी तरह बनना चाहती हूं'

Published : Oct 16, 2022, 09:39 AM IST
विराट कोहली की नन्हीं फैन की बैटिंग देखकर मुंह से निकला वाह! लद्दाख की फैनगर्ल बोली-'उनकी तरह बनना चाहती हूं'

सार

लद्दाख की रहने वाली विराट कोहली की फैन ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है। क्रिकेट के शॉट्स खेली विराट की फैनगर्ल का वीडियो वायरल हो चुका है। विराट की नन्हीं फैन का कहना है कि वह विराट कोहली जैसा ही बनना चाहती है। इंटरनेट पर लोगों यह वीडियो देखा तो शानदार कमेंट्स भी किए।  

Virat Kohli Fangirl. लद्दाख की रहने वाली विराट कोहली की फैन ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है। क्रिकेट के शॉट्स खेली विराट की फैनगर्ल का वीडियो वायरल हो चुका है। लद्दाख की रहने वाली मकसूमा को यह भी कहते हुए गया कि घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं प्रयास कर रही हूं कि विराट कोहली की तरह खेल दिखाऊं। मकसूमा के आदर्श विराट हैं और वह उन्हीं की तरह बनना चाहती हैं। 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक अरब से ज्यादा लोगों के हीरो हैं। यह बात उस वक्त फिर सही साबित हुई जब लद्दाख की एक युवा लड़की अपने अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल के कारण इंटरनेट पर वायरल हो रही है। लद्दाख में स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसई) ने छठी कक्षा की छात्रा मकसूमा का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह स्थानीय मैदान पर कुछ शानदार क्रिकेट शॉट खेल रही है। डीएसई लद्दाख के ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं विराट कोहली जैसा बनना चाहती हूं।

सीख रही हेलीकॉप्टर शॉट
मकसूमा ने कहा कि मैं बचपन से खेल रही हूं। मैं अभी भी सीख रही हूं। विशेष रूप से 'हेलीकॉप्टर शॉट' कैसे खेलना है, यह भी सीख रही हूं। कहा कि दूसरा रन लेने के बाद हम थक जाते हैं और दूसरे के लिए दौड़ने का मन नहीं करता। मेरे पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं और मैं उसके जैसा बनना चाहती हूं। वायरल वीडियो का हाल यह है कि ट्वीट पर इसे 1.25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। जो कि विराट की लोकप्रियता और प्रभाव को बताता है। विराट इस वक्त टी20 विश्वकप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि सुपर!! कुछ सालों में मकसूमा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का इंतजार कर रहा हूं !!। दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यह तो एबी डिविलियर्स की तरह खेल रही हैं।

यह भी पढ़ें

कोई लड़कों के मैच में लगाती थी छक्के तो किसी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ये हैं एशिया कप कब्जाने वाली 11 खिलाड़ी
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड