NCA Report For 2021-22 Season: विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी

Published : Oct 15, 2022, 02:40 PM IST
NCA Report For 2021-22 Season: विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी

सार

हाल ही में बीसीसीआई से कांट्रैक्ट करने वाले 23 खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट जारी की गई है। 2021-22 सीजन के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी की रिपोर्ट बताती है कि विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं।  

Virat Kohli Fittest Player. दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्तमान में टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी ने खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट जारी की है। बीसीसीआई के साथ अनुबंध करने वाले कुल 23 खिलाड़ियों की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें विराट कोहली को सबसे फिट खिलाड़ी बताया गया है।

क्या कहती है रिपोर्ट
बीसीसीआई के स्टडी में कहा गया है कि विराट कोहली के अलावा कम से कम 23 केंद्रीय अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों को 2021-22 सीजन में रिहैब के लिए एनसीए में गए थे। इस दौरान यह बात सामने आई कि पूर्व भारतीय कप्तान टीम में अब तक के सबसे फिट खिलाड़ी रहे हैं। बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पिछले सत्र के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के इसका वर्णन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान एनसीए मेडिकल टीम द्वारा 70 खिलाड़ियों की कुल 96 जटिल चोटों का इलाज किया गया।

70 खिलाड़ियों का ईलाज
इन 70 खिलाड़ियों में से 23 सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया टीम से थे। जबकि 25 खिलाड़ी इंडिया ए से थे। एक प्लेयर अंडर-19 से था। सात सीनियर प्लेयर महिला टीम से थीं और 14 अन्य राज्यों से थे। 23 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा (हैमस्ट्रिंग), उनके डिप्टी केएल राहुल (हर्निया सर्जरी के बाद), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा भी शामिल रहे। सूत्रों की मानें तो कोहली को पिछले एक साल में चोट या फिटनेस से संबंधित मुद्दों के लिए बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चेक-इन करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। 

10 साल छोटे खिलाड़ियों से भी फिट विराट
खिलाड़ियों को इनमें से बहुत सारी चोटें मैदान पर लगी थीं। लेकिन आपको कोहली की फिटनेस के लिए यह देखना होगा कि उन्होंने खुद को इतनी अच्छी तरह से प्रबंधित किया है। उन्होंने कभी भी हैमस्ट्रिंग या मांसपेशियों से संबंधित कोई चोट नहीं लगी। मुख्य रूप से वह साल भर जिस तरह फिटनेस पर काम करते हैं, इसका फायदा उन्हें मिला है। कई खिलाड़ी जिन्हें रिहैब की आवश्यकता थी, वे कोहली से 10 वर्ष छोटे थे। इसमें शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, संजू सैमसन, ईशान किशन, कार्तिक त्यागी, नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे युवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Women's Asia Cup Final: 7वीं बार भारत की नजर चैंपिंयनशिप पर, 5वीं बार खिताबी जंग में श्रीलंका से होगी भिडंत
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?