लॉलीपॉप कैच छोड़कर ट्रोलर्स के निशाने पर आए अर्शदीप सिंह, इन भारतीय दिग्गजों ने किया गेंदबाज का पूरा समर्थन...

Published : Sep 05, 2022, 02:40 PM IST
लॉलीपॉप कैच छोड़कर ट्रोलर्स के निशाने पर आए अर्शदीप सिंह, इन भारतीय दिग्गजों ने किया गेंदबाज का पूरा समर्थन...

सार

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कठिन मौके पर एक आसान कैच टपका दिया। इसके बाद से ही वे सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। 

Arshdeep Singh. एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार भारतीय प्रशंसक पचा नहीं पा रहे हैं। यही कारण है कि अर्शदीप सिंह कैच छोड़ने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक तरफ पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने खालिस्तान का नया शिगूफा छोड़ा तो वहीं भारतीय फैंस भी अर्शदीप से खासे नाराज दिखे और उन्हें जमकर ट्रोल किया। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने उस वक्त कैच छोड़ा जब मैच का रोमांच चरम पर था। यही बात फैंस को नागवार गुजरी। 

क्यों निशाने पर आए अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में रवि विश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे। विश्नोई की गेंद पर आसिफ अली गच्चा खा गए और हवा में शॉट खेल दिया। लेकिन अर्शदीप सिंह ने यह आसान का कैच ड्राप कर दिया, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा की भी चीख निकल गई। आसिफ अली ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 8 गेंदों पर 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। इसके बाद तो भारतीय फैंस के निशाने पर भारत का यह युवा तेज गेंदबाज आ गया। जिन्हें जमकर ट्रोल किया गया। 

विराट-हरभजन ने किया समर्थन
चारों तरफ अर्शदीप सिंह की आलोचना शुरू हुई तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। विराट से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है। वहीं टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप सिंह का समर्थन किया है। हरभजन ने ट्वीट किया कि युवा गेंदबाज की आलोचना नहीं करनी चाहिए। कोई भी कैच जानबूझकर नहीं छोड़ता है। उन्होंने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि उनको शर्म आनी चाहिए जो अर्शदीप को डाउन फील करा रहे हैं। 

कमेंटेटर्स ने क्या कहा था
जिस वक्त भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा था और अर्शदीप सिंह ने कैच छोड़ा तो कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने भी कहा कि कैच छूटा तो मानों मैच छूटा। हालांकि इसके बाद वे ट्रोल होने लगे। अर्शदीप के समर्थन में उतरे जाने माने कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा कि जब कोई प्लेयर लो फेज में हो तो उसका साथ देना चाहिए। हम सभी लोग दबाव में गलतियां करते हैं। अर्शदीप आने वाले समय में भारत के लिए कई मैच जिताएंगे।

यह भी पढ़ें

India Asia Cup T20: टीम इंडिया की हार के बाद घटिया हरकतों पर उतरे पाकिस्तानी, सिखों को भड़काने की कोशिश
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला