रोहित के साथ कभी मनमुटाव नहीं रहा, ऐसा होता तो आज हम इस मुकाम पर नहीं होते : विराट

पिछले दिनों रोहित शर्मा ने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। तभी से ये खबरें सामने आने लगी थीं कि विराट और रोहित के बीच मनमुटाव चल रहा है।

मुंबई। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ चल रहीं मनमुटाव की खबरों को खंडन किया है। सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले विराट ने कोच रवि शास्त्री के साथ की संयुक्त  कॉन्फ्रेंस में कहा, ''अगर मैं किसी शख्स को पसंद नहीं करता या उससे मुझे इनसिक्योर फील हो रहा है तो वो चीज मेरे चेहरे पर दिखेगी। मैंने हमेशा रोहित के खेल की तारीफ की है और हमारे बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा।'' दरअसल, पिछले दिनों रोहित शर्मा ने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। तभी से ये खबरें सामने आने लगी थीं कि विराट और रोहित के बीच मनमुटाव चल रहा है।

टीम का माहौल अच्छा नहीं होता, तो हम आज यहां नहीं होते...
कोहली ने कहा, ''अगर टीम का माहौल अच्छा नहीं होता, तो पिछले दो-तीन साल से हम जिस तरह खेल रहे हैं, वो संभव नहीं होता। मैं जानता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल होने के लिए ड्रेसिंग रूम में आपसी विश्वास और सामंजस्य का माहौल कितना जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो आज हम जिस मुकाम पर हैं, वहां नहीं होते।''

Latest Videos

ड्रेसिंग रूम में कोई नॉनसेंस नहीं : शास्त्री
कोच रवि शास्त्री ने कहा, ''कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है। न मैं, न विराट, न टीम का कोई और खिलाड़ी। अगर किसी के बीच मनमुटाव होता तो आपको हमारा लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता। मैं काफी वक्त से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं लेकिन इस तरह का नॉनसेंस कभी देखने को नहीं मिला।’’

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी