तीसरे टी-20 मैच में विराट ने की मैदान पर ऐसी हरकत, ICC ने दी कड़ी सजा

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को ICC की तरफ से बड़ा झटका लगा है। जिसका असर उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड़ पर पड़ा है। ICC ने विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी दी है।

बेंगलुरु. इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को ICC की तरफ से बड़ा झटका लगा है। जिसका असर उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड़ पर पड़ा है। ICC ने विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी दी है। साथ ही एक डिमैरिट पॉइंट भी दिया है। बता दें कि कोहली ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान अफ्रीकी गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स से बहस की और कंधा टकराया था।

आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक जोड़ा नेगेटिव 1 पॉइंट
भारतीय कप्तान की इस हरकत के खिलाफ ICC ने एक्शन लिया और कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार करने के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक निगेटिव पॉइंट जोड़ दिया। कोहली को आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक लेवल-1 का दोषी पाया है। जिसके बाद विराट को आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है। बता दें कि सितंबर 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से यह तीसरा मौका है, जब विराट कोहली के खाते में निगेटिव पॉइंट जोड़ा गया है।

ये था मामला
बेंगलुरु में रविवार 22 सितंबर को खेले गए मैच में भारत की पारी के दौरान विराट कोहली ब्यूरेन हेंड्रिक्स की एक गेंद पर रन दौड़ रहे थे, तभी हेंड्रिक्स उनके रास्ते में आ गए। इस पर विराट ने हेंड्रिक्स को कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था।
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा