IND vs SA: मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, रोहित से मेरा कोई विवाद नहीं: विराट कोहली

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में खेलूंगा।" विराट के इस बयान के बाद उनकी उपलब्धता और नवनियुक्त वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके टकराव की अटकलों पर विराम लग गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में खेलूंगा।" विराट के इस बयान के बाद उनकी उपलब्धता और नवनियुक्त वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनके टकराव की अटकलों पर विराम लग गया है। वैसे बीसीसीआई भी यही चाहता था कि विराट और रोहित को लेकर मीडिया में जो कुछ चल रहा है उस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगे। अहम दौरे से पूर्व इस तरह की बातों से खिलाड़ियों के मनोबल पर फर्क पड़ता है। 

मैं हर समय चयन के लिए उपलब्ध

Latest Videos

कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं था और मैं हर समय चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने आराम के लिए बीसीसीआई से कभी संपर्क नहीं किया। मैं दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध हूं और हमेशा उपलब्ध था। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।" 

कप्तानी जाने से बल्लेबाजी पर असर नहीं

विराट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कप्तानी से हटाए जाने के बाद मेरी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा। जब भी मैं इंडिया के लिए खेलता हूं तो मैं अपना सबकुछ देता हूं। जिस तरह से मैं भारत के लिए वनडे में अपना योगदान देता था, उसी तरह से देता रहूंगा।" 

मेरी तरफ से स्पष्ट था संदेश

टेस्ट कप्तान ने कहा, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है। मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं।" 

दो दिनों से जमकर उड़ी अफवाह 

पिछले दो दिनों से विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोहली और रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। ये दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते। विराट को लेकर अफवाह ये थी कि उन्होंने बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए बीसीसीआई से वनडे के लिए ब्रेक मांगा है। जबकि रोहित को लेकर ये अफवाह थी कि वे विराट की वजह से टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। जबकि सच्चाई ये है कि रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। 

कोहली को मजबूरन आना पड़ा मीडिया के सामने 

विराट कोहली मीडिया से कम ही बात करते हैं और विवादित मुद्दों पर तो वे कभी खुलकर कुछ नहीं बोलते। लेकिन पिछले 2 दिन से जो कुछ मीडिया में आ रहा है उसके बाद उन्हें मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखना पड़ा। वैसे इस बारे बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों पर पूरा कंट्रोल रखता है कि वे मीडिया में या सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह की कोई विवादित बात न करें। बीसीसीआई तो खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर काफी कठोर रहता है। हाल के वर्षों में हार्दिक पांड्या का उदाहरण हमारे सामने हैं। एक टॉक शो के दौरान उन्होंने कुछ अर्मर्यादित बातें कहीं थी। इसके बाद बीसीसीआई ने उनपर कार्रवाई की थी। 

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज की तारीख

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचूरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

वनडे सीरीज की तारीख

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन) 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? बीसीसीआई ने कर दिया साफ

Women World Cup 2022: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Vijay Hazare Trophy: रन मशीन ऋतुराज गायकवाड़ ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, 5 मैचों में जमाया चौथा शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts