विराट कोहली ने एक मैच में दो बार रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बनाए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

 भारत ने बुधवार को मोहाली में खेले गए टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। द. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। भारत ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रन और शिखर धवन के 40 रन की पारी के बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल की।

मोहाली. भारत ने बुधवार को मोहाली में खेले गए टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। द. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। भारत ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रन और शिखर धवन के 40 रन की पारी के बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ विराट कोहली ने दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। खास बात ये रही इन दोनों मामलों में उन्होंने हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।   

टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

Latest Videos

रनखिलाड़ी
2440  विराट कोहली
2434रोहित शर्मा
2283मार्टिन गुप्टिल
2263 शोएब मलिक
2140ब्रेंडन मैकुलम

     
टी-20 में 22 बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने इस मैच में 72 रन बनाए। इसी के साथ वे 22 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 21 बार ये कारनामा किया है। उन्होंने 17 बार 50 से ज्यादा रन बनाए, वहीं चार बार शतकीय पारी खेली। 

रन चेज में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली लगातार बेहतरीन फॉर्म में हैं। रन चेज के मामले में उनका प्रदर्शन और बेहतर हो जाता है। विराट कोहली ने रन का पीछा करते हुए 131 वनडे पारियों में 6850 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 68.5 रहा। उन्होंने 26 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए। वहीं, टी-20 में 30 पारियों में उन्होंने 81.23 के औसत से 1381 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक भी लगाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit