India vs South Africa: सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकले विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 5:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया। विराट वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

इन दिग्गजों से भी आगे निकले विराट कोहली

Latest Videos

विराट कोहली (5,057) को तेंदुलकर (147 पारियों में 5,065 रन) से आगे निकलने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी। इसके साथ ही विराट अब विदेशी धरती पर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (124 पारियों में 4,520 रन), राहुल द्रविड़ (110 पारियों में 3,998 रन) और सौरव गांगुली (105 पारियों में 3,468 रन) का नंबर आता है। 

इस मामले में अब भी सचिन से पीछे हैं विराट 

33 साल के विराट कोहली ने वनडे मैच से पहले प्रोटियाज के खिलाफ 1,287 रन बनाए और अपनी पारी में 27वां रन लेकर दो भारतीय बल्लेबाजों द्रविड़ और गांगुली को पीछे छोड़ दिया। पूर्व भारतीय कप्तान केवल तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2,001 रन बनाए हैं। 

विराट ने जमाया वनडे करियर का 63वां अर्धशतक

हालांकि विराट के 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार जारी रहा और वह भारत की पारी के 29वें ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर 63 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने अपेक्षाकृत धीमी बल्लेबाजी की और केवल 3 चौके जमाए। विराट को अलावा इस मैच में शिखर धवन ने भी शानदार अर्धशतक जमाया। हालांकि इन दोनों के ही अर्धशतक टीम के कोई काम नहीं आए और टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: टेस्ट का टकराव वनडे में भी जारी, मैदान पर विराट कोहली और टेंबा बावुमा के बीच जबरदस्त नोकझोंक

ICC Men's T20I Team 2021: ना विराट और ना रोहित, आईसीसी की टीम में एक भी भारतीय नहीं, पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी

ICC Test Rankings: विराट कोहली पहुंचे 7वें स्थान पर, ऋषभ पंत ने शतक जमाकर मारी 10 स्थानों की छलांग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma