इस वजह से Rohit Sharma की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Virat Kohli, जानें कारण

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उन्होंने कथित तौर पर बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाने के लिए अपने परिवार के साथ छुट्टी की योजना बनाई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 3:51 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को भारत के टी20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद अब खबर आ रही है, कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। दरअसल, कोहली ने अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाने के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। बता दें कि 11 जनवरी को वामिका एक साल की हो जाएगी, वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी।

परिवार संग छुट्टी पर जाएंगे विराट
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को मुंबई में हुआ था और कहा जा रहा है कि भारतीय टेस्ट कप्तान टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने निकल जाएंगे। साउथ अफ्रीका के साथ भारत का अंतिम टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा। हो सकता है, कि कोहली लास्ट टेस्ट का हिस्सा भी ना हो। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।

रोहित की कप्तानी में नहीं खेलेंगे कोहली
हाल ही में, विराट कोहली को भारत की एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में हटाए जाने के बाद उनके फैंस वैसे भी काफी हताश है। ऐसे में विराट वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार खेलते नजर नहीं आएंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने वनडे से छुट्टी के लिए पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित कर दिया है।

रोहित हुए टेस्ट टीम से बाहर
इससे पहले सोमवार को ही रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, रोहित सोमवार को मुंबई में साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में भाग ले रहे थे। तभी कैचिंग प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके हाथ पर जोर से लगी। इसके बाद रोहित काफी देर तक दर्द से कराहते हुए नजर आए। बाद में बीसीसीआई ने बताया कि चोट के कारण रोहित टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह भारत ए का नेतृत्व करने वाले प्रियांक पांचाल ने सलामी बल्लेबाज की जगह ली है। बता दें कि रोहित शर्मा टीम के उप-कप्तान भी हैं। ऐसे में उनकी जगह उप कप्तानी कौन करेगा, इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले संकट में टीम इंडिया, रोहित शर्मा सीरीज से बाहर, प्रियांक पांचाल in

IND vs PAK in WC: विराट-बाबर के बीच हुई बातचीत पर आज तक बरकरार है सस्पेंस, सवाल पूछने पर भड़क गए पाक कप्तान
 

Read more Articles on
Share this article
click me!