400 रन बनाने का मौका ना मिलने पर छलका वार्नर का दर्द, सोशल मीडिया पर डाला भावुक पोस्ट

वार्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपनी बात कही है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा "महान खिलाड़ी से मुलाकात शानदार रही। शायद एक दिन फिर से मुझे 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका मिलेगा।" 

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 11:16 AM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डेविड वार्नर को ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ना तोड़ पाने का मलाल है। वार्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपनी बात कही है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा "महान खिलाड़ी से मुलाकात शानदार रही। शायद एक दिन फिर से मुझे 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका मिलेगा।" 

डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी। डे-नाइट टेस्ट मैच में वार्रन 335 रनों पर खेल रहे थे और संभावना थी कि वो ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, पर ऑस्ट्रलियाई कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी और वार्नर यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। पारी घोषित करने को लेकर पेन की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी। क्रिकेट फैंस का मानना था कि पेन को पारी नहीं घोषित करनी चाहिए थी और वार्नर को नया रिकॉर्ड बनाने का मौका देना था। 

Latest Videos

न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्नर के पास दूसरा मौका  
पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम में सिर्फ स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिनकी जगह टीम में पक्की थी, पर हर बार की तरह घरेलू मैदान पर आते ही वार्नर का फॉर्म वापस आ गया और उन्होंने दोनों मैचों में कुल मिलाकर 489 रन बनाए। शानदार फॉर्म हासिल कर चुके वार्नर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर से घरेलू मैदान में खेलने का मौका मिलेगा। वार्नर ने इससे पहले एशेज सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 7 बार उनको आउट किया था।   

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule