वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा; गेंदबाजी में थी अनुशासन की कमी

Published : Dec 07, 2019, 02:53 PM IST
वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा; गेंदबाजी में थी अनुशासन की कमी

सार

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया  

हैदराबाद: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,'हमने बल्लेबाजी अच्छी की हमने 200 से अधिक रन बनाये  ऐसा अक्सर नहीं होता  हालांकि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव साफ दिख रहा था।''

वाइट गेंदों से मिले फालतू रन

उन्होंने कहा ,''हमने 23 रन अतिरिक्त दिये जिनमें 14 या 15 वाइट गेंदें थी यानी अतिरिक्त गेंदें भी दे डाली भारत जैसी टीम को इतने फालतू रन और गेंद देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा।'' उन्होंने कहा ,''आप हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ सकते हैं लेकिन जीवन सकारात्मकता का नाम है आगे बढकर सुधार करना जरूरी है मैं बल्लेबाजों की तारीफ करना चाहता हूं जिन्होंने रणनीति पर बखूबी अमल किया।''

ओस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,''मुझे नहीं लगता कि ओस की भूमिका अहम थी यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा ट्रैक था और दर्शक यही देखना चाहते हैं यह लंबी श्रृंखला है और हम अपने प्रदर्शन में सुधार करके आगे बेहतर खेलेंगे।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज