वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा; गेंदबाजी में थी अनुशासन की कमी

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 9:23 AM IST

हैदराबाद: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,'हमने बल्लेबाजी अच्छी की हमने 200 से अधिक रन बनाये  ऐसा अक्सर नहीं होता  हालांकि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव साफ दिख रहा था।''

वाइट गेंदों से मिले फालतू रन

Latest Videos

उन्होंने कहा ,''हमने 23 रन अतिरिक्त दिये जिनमें 14 या 15 वाइट गेंदें थी यानी अतिरिक्त गेंदें भी दे डाली भारत जैसी टीम को इतने फालतू रन और गेंद देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा।'' उन्होंने कहा ,''आप हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ सकते हैं लेकिन जीवन सकारात्मकता का नाम है आगे बढकर सुधार करना जरूरी है मैं बल्लेबाजों की तारीफ करना चाहता हूं जिन्होंने रणनीति पर बखूबी अमल किया।''

ओस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,''मुझे नहीं लगता कि ओस की भूमिका अहम थी यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा ट्रैक था और दर्शक यही देखना चाहते हैं यह लंबी श्रृंखला है और हम अपने प्रदर्शन में सुधार करके आगे बेहतर खेलेंगे।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts