बेन स्टोक्स ने क्यों कहा, तो फिर टेस्ट क्रिकेट का नाम बदलकर इजी क्रिकेट रख दो

स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। लोग मान रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट खत्म होने के कगार पर है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये बातें लोगों के बीच आती कहां से है। एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही असली फॉर्मेट है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा अगर भविष्य में टेस्ट के नियमों में बदलाव किया जाता है तो फिर इसका भी नाम बदलकर इजी क्रिकेट कर देना चाहिए। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की घटती तादाद को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इसे 5 दिनों से घटाकर 4 दिनों का खेल बना दिया जाएगा। 

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि- स्टोक्स

Latest Videos

स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। लोग मान रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट खत्म होने के कगार पर है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये बातें लोगों के बीच आती कहां से है। एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही असली फॉर्मेट है। विराट कोहली और जो रूट जैसे खिलाड़ी भी इस बारे में बोल चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही वो फॉर्मेट है जहां आपका असली परीक्षा होती है।

स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को रहना होगा, अगर टेस्ट क्रिकेट में बदलाव किए जाते हैं तो वो दिन मेरे लिए वाकई में दुख पहुंचाने वाला होगा। नियम में बदलाव के बाद मुझे लगाता है कि टेस्ट क्रिकेट को आसान क्रिकेट बुलाया जाना चाहिए। 

2019 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरों है स्टोक्स

बतादें कि इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स उस मैच के हीरो हैं। जिस मैच को जीत कर इंग्लैंड ने पहली बार 2019 में विश्व कप पर कब्जा किया था। उन्होंने विश्व कप को याद करते हुए कहा कि इंग्लैंड 2019 को हमेशा याद करेगा। मेजबान इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक था। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में भी मैच टाइ रहा । लेकिन इंग्लैंड ने इस मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाए थे और कारण से उसे विश्व विजेता माना गया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF