विराट गाथा: कप्तानी छोड़ेंगे, लेकिन खेलना नहीं, जानें क्या है कैप्टन कोहली के उस लेटर की 1-1 लाइन का मतलब

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान का पद छोड़ देंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली T20 टीम की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। कोहली ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि, कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बने रहेंगे। अंग्रेजी में शेयर किए गए, विराट के उस एक पेज के लेटर की 1-1 लाइन का मतलब क्या है, आइए आपको बताते हैं...

ये है विराट कोहली का पूरा बयान
'मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी कर रहा हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरी यात्रा में मेरा समर्थन किया है। यह सब कुछ टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और हर उस भारतीय के बिना मुमकिन नहीं था, जिसने हर मैच में हमारी जीत के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही टीम के सभी साथी खिलाड़ी, टीम स्टाफ सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और देश का हर वो इंसान जिसने हमारी जीत के लिए हमेशा भगवान से प्रार्थना की, उनका भी शुक्रिया।'

Latest Videos

'कार्यभार (workload) को समझना एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 सालों से में सभी 3 फॉर्मेट में खेलना और पिछले 5-6 सालों से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को स्पेस देने की आवश्यकता है।  टी20 कप्तान के रूप में अपने समय में टीम को सब कुछ दिया है और आगे बढ़ते हुए एक बल्लेबाज के रूप में टी20 टीम के लिए मैं ऐसा करता रहूंगा।'

'बेशक, इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत समय लगा। मेरे करीबी लोगों, रवि भाई और रोहित, जो लीडरशिप ग्रुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, उनके साथ बहुत चिंतन और चर्चा के बाद, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है। अक्टूबर में दुबई में इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 कप्तान के बाद मैंने इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने सचिव श्री जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री सौरव गांगुली के साथ सभी सिलेक्टर्स से भी बात की है। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करता रहूंगा।'

बता दें कि एमएस धोनी के अपने पद से हटने के बाद कोहली ने 2017 में टी20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में पदभार संभाला। यह पहली बार होगा जब कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की अगुवाई करेंगे। जिसका आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले है। उन्होंने इससे पहले 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम का नेतृत्व किया था। 

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के ऐलान पर जय शाह बोले-छह महीने से चल रही थी बातचीत, हमारे पास भविष्य का रोडमैप

T20 World Cup 2021 विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 की कप्तानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun