Women Ashes Test: शानदार टेस्ट का जोरदार अंत, ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट से चूका और इंग्लैंड टीम 12 रन से रह गई पीछे

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच महिला एशेज (Women Ashes) में एकमात्र टेस्ट मैच रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 9:07 AM IST / Updated: Jan 30 2022, 03:08 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच महिला एशेज (Women Ashes) में एकमात्र टेस्ट मैच रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। मेजबान टीम इंग्लैंड को चौथी पारी में आउट करने से सिर्फ एक विकेट कम रह  गई, जबकि मेहमान टीम रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने से 12 रन कम रह गई। ये एकमात्र टेस्ट मैच मनुका ओवल में खेला गया।  

इंग्लैंड को मिला 257 का लक्ष्य 

257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता ताहलिया मैकग्राथ ने दिलाई जिन्होंने ब्यूमोंट (36 रन) का विकेट मिला। 22वें ओवर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। एलिसे पेरी को विनफील्ड हिल (33 रन) को आउट कर दिया। अब इंग्लैंड का स्कोर 94/2 पर आ गया। 

नाटकीय मोड़ लेता रहा मैच 

इस बीच हीथर नाइट और नतालिया साइवर फिर क्रीज पर एक साथ आए और दोनों ने तेज रन बनाए। इसका परिणाम ये हुआ कि मेहमान टीम मैच में फिर से लौट आई। इस जगह इंग्लैंड को 17 ओवर में जीत के लिए 104 रनों की आवश्यकता थी। इस बीच डार्सी ब्राउन ने कप्तान हीथर नाइट (48 रन) को आउट कर जरूरी सफलता दिलाई। 

न इंग्लैंड जीता और न ऑस्ट्रेलिया 

इसके बाद एक के बाद एक इंग्लैंड को कई झटके लगे। साइवर (58 रन) और सोफिया डंकले (45 रन) शानदार पारियां खेलने के बाद आउट हो गई। एक बार फिर इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराने लगा। इंग्लैंड की पारी पटरी से उतर गई और इंग्लैंड जल्दी से 46वें ओवर में 244/9 तक आ गया। अंत में केट क्रॉस और सोफी एक्लेस्टोन ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड अंतिम विकेट न खोए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो। 

इससे पूर्व मैच के चौथे और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट खोकर 216 पर घोषित की। इससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे। पहली पारी में शानदार शतक जमाने वाली हीथर नाइट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

यह भी पढ़ें: 

कोहली ने गांगुली और धोनी की विरासत संभाली, उन्होंने इसे काफी हद तक बनाया: इयान चैपल

क्रिकेट के भगवान की भविष्यवाणी, "ये जोड़ी दिलाएगी भारत को वर्ल्ड कप, जल्द खत्म होगा इंतजार"

IPL 2022 Update: देश की आर्थिक राजधानी में खेले जा सकते हैं सभी IPL Match, Covid बढ़ा रहा है BCCI की चिंता

Share this article
click me!