IND vs PAK मैच कहां देखें LIVE? पुरुषों से कितने साल पहले शुरू हुआ था महिला वर्ल्ड कप? जानें और भी बहुत कुछ

अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) अपने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's World Cup 2022) का आगाज 6 मार्च से करेगी। विश्व कप के पहले मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) अपने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's World Cup 2022) का आगाज 6 मार्च से करेगी। विश्व कप के पहले मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

भारतीय टीम इस बार अपने खिताबी अकाल को दूर करने का पूरा प्रयास करेगी। 2017 में आयोजित हुए पिछले वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार न्यूजीलैंड में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (New Zealand vs West Indies) के बीच खेल जाएगा। वर्ल्ड कप के खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास और रोचक जानकारी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: मिताली और झूलन का अनुभव, हरमन और मंधाना का जोश और शेफाली का तूफान बनाएगा भारत को विश्व विजेता

वर्ल्ड कप 2022 में कौन-कौन सी टीमें भाग ले रही?  

वर्ल्ड कप 2022 में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ये टीमें हैं न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश। 

वर्ल्ड कप में कुल कितने मैच खेले जाएंगे? 

31 मैच 

महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत कब हुई थी? 

वर्ष 1973 में 

अब तक वर्ल्ड कप के कितने आयोजन हो चुके हैं? 

अब तक 11 वर्ल्ड कप आयोजित हो चुके हैं जो साल 1973, 1978, 1982, 1988, 1993, 1997, 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 में आयोजित किए जा चुके हैं। 

अब तक सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खिताब किस टीम ने जीते हैं? 

ऑस्ट्रेलिया ने (छह बार) 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल सीजन 15 के लिए इस दिन से अभ्यास शुरू करेंगी टीमें, बॉयो-बबल को लेकर भी निर्देश जारी

सबसे पहले पुरुषों का वर्ल्ड कप खेला गया था या महिलाओं का? 

पहला महिला वर्ल्ड कप 1973 में खेला गया था, वहीं पहला पुरुष वर्ल्ड 1975 में खेला गया था। 

क्या भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेलेगी? 

भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ 4 मार्च को मैच खेलेगी। 

वर्ल्ड कप फाइनल की विजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी? 

10 करोड़ रुपए (पिछली बार से दुगुनी) 

क्या भारतीय टीम ने कभी वर्ल्ड कप का खिताब जीता है? 

भारतीय टीम अब तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2005 और 2017 वर्ल्ड कप में रहा है। इन दोनों वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, इन दो देशों के खिलाफ जमकर लिए विकेट, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

वर्ल्ड कप के लाइव मैच कहां-कहां देख सकते हैं? 

वर्ल्ड कप मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मैच को लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा जा सकता है। 

वर्ल्ड कप के लिए भातीय टीम इस प्रकार है- 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव। 

रिजर्व खिलाड़ी: एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर, सब्भिनेनी मेघना। 

वर्ल्ड कप में भारत के मैच- 

भारत बनाम पाकिस्तान - 6 मार्च 2022 

न्यूजीलैंड बनाम भारत - 10 मार्च 2022

भारत बनाम वेस्टइंडीज - 12 मार्च 2022

इंग्लैंड बनाम भारत - 16 मार्च 2022 

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - मार्च 19 2022 

बांग्लादेश बनाम भारत - 22 मार्च 2022 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 27 मार्च 2022 

यह भी पढ़ें: 

क्यों हार्ट अटैक का शिकार हो जाते है खिलाड़ी, दादा से लेकर शेन वॉर्न तक इन 9 खिलाड़ियों को पड़ा दिल का दौरा

Ind vs SL: शेन वॉर्न के सम्मान में भारत और श्रीलंका की टीमों ने किया ये काम, रोहित और विराट दिखे मायूस

IND v SL: रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तोड़ दिया कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC