महिला खिलाड़ी ने T-20 में बनाया नया रिकार्ड, बिना कोई रन दिये झटके 6 विकेट

Published : Dec 02, 2019, 06:21 PM IST
महिला खिलाड़ी ने T-20 में बनाया नया रिकार्ड, बिना कोई रन दिये झटके 6 विकेट

सार

नेपाल की अंजलि चंदा ने सोमवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ महिला टी20 मैच में बिना कोई रन दिये छह विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया ।

पोखरा. नेपाल की अंजलि चंदा ने सोमवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ महिला टी20 मैच में बिना कोई रन दिये छह विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया । पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिये छह विकेट लिये हैं ।

नेपाल ने दस विकेट से मैच जीता । जीत के लिये 17 रन का लक्ष्य पांच गेंद में ही हासिल कर लिया । इससे पहले रिकार्ड मलेशिया की मास एलिसा के नाम था जिसने चीन के खिलाफ जनवरी में चार ओवर में तीन रन देकर छह विकेट लिये थे ।

अंजलि ने 2 . 1 ओवर में बिना कोई रन दिये छह विकेट लिये । मालदीव की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 . 1 ओवर में 16 रन पर आउट हो गई । करूणा भंडारी ने दो विकेट लिये जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार