Women's Asia Cup: प्लेटफॉर्म सेट हुआ सेमीफानल में भारत-पाक की महिला टीमें, जानें कब और किनके बीच होगी भिड़ंत

वुमेंस एशिया कप का रॉबिन राउंड खत्म हो चुका है और भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमें मुकाबला जीतीं तो ऐतिहासिक खिताबी भिंडंत देखने को मिल सकती है। 
 

Women's Asia Cup Cricket. वुमेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल 13 अक्टूबर यानी गुरूवार को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइन अगले दिन 14 अक्टूबर को होगा। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला थाइलैंड से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम श्रीलंका खेला जाएगा। थाईलैंड की टीम पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं भारतीय महिलाएं 8वीं बार सेमीफाइनल खेलने जा रही हैं। मंच सेट हो चुकी है और भारत-पाक अपने मुकाबले जीतते हैं तो फिर एक और हाईवोल्टेज खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

टॉप पर रहीं भारत-पाक टीमें 
भारतीय महिलाओं ने वुमेंस एशिया कप क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय महिलाओं ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की और 10 अंको के साथ लीग में टॉप पर रही। भारतीय टीम 1 मुकाबला पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। थाईलैंड की टीम ने कुछ मैचों में बेहतर खेल दिखाया और चार मुकाबले जीतने में कामयाब रही। वहीं श्रीलंका की टीम शुरूआत में पिछड़ी लेकिन भरपाई करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर पूरा कर लिया।

Latest Videos

श्रीलंका और थाईलैंड हैं डार्क हार्स
वुमेंस एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं थाईलैंड की खिलाड़ियों ने भी गजब का खेल दिखाया है। पुरूष एशिया कप में भी श्रीलंका की टीम इसी तरह लड़खड़ाते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब पर कब्जा जमा लिया। क्रिकेट फैंस भले ही चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान अपने मैच जीतकर फाइनल में भिड़ें लेकिन श्रीलंका और थाइलैंड को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। 

कब और कहां देखें मैच
पहला सेमीफाइनल मैच 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच सुबह 8 बजे खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

Women Asia Cup 2022: नोट कर लीजिए तारीख, इस दिन एशिया कप में भिडेंगी भारत की शेरनियां, देखें पूरा शेड्यूल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका