Women's Asia Cup Cricket: दिल थामकर बैठिए 1 अक्टूबर से दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा, जानें सभी टीमों की प्लेयर

महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम सहित पाकिस्तान की टीम भी घोषित कर दी गई है। कुल 7 टीमें एशिया कप में हिस्सा लेंगी और ज्यादातर टीमों ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 
 

Manoj Kumar | Published : Sep 27, 2022 6:59 AM IST

Womens Asia Cup Cricket. वुमेंस एशिया कप क्रिकेट 2022 अगले महीने की पहली तारीख से शुरू हो जाएगा और लगातार 15 दिनों तक क्रिकेट फैंस महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के पराक्रम का आनंद लेंग। इस प्रतियोगिता के लिए भारत और पाकिस्तान सहित ज्यादातर टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कुल 7 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी और मेजबान बांग्लादेश की टीम खिताब बचाने के लिए दम-खम लगाती दिखेगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमों ने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है...

मेंस वर्ल्ड कप से ठीक पहले टूर्नामेंट
अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया में मेंस वर्ल्ड का आगाज होगा लेकिन इससे पहले खेल प्रेमियों को एशियाई महिला क्रिकेट टीमों का कमाल देखने को मिलेगा। बांग्लादेश में एशिया की 7 महिला क्रिकेट टीमें खिताब के लिए होड़ करती हुई दिखेंगी। यह प्रतियोगिता 1 से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। जिसमें 1 से 10 अक्टूबर तक रॉबिन राउंड लीग मुकाबले होंगे। 11 और 13 अक्टूबर को एशिया कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं 15 अक्टूबर को एशिया कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला होगा। इस बार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई टीमें एशिया कप में जोर आजमाइश करेंगी।

Latest Videos

भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्क्वाड
हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगीरे। रिजर्व खिलाड़ियों में तानिया सपना भाटिया और सिमरन दिल बहादुर शामिल हैं। 

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम स्क्वाड
बिस्माह मरूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों में नैशरा संधू, नतालिया परवेज, उम्मे हानी, वहीदा अख्तर शामिल हैं।

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम स्क्वाड
चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशानी नुथ्यंगना, ओशादी रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचनी कुलाहारिका सेवंडी शामिल हैं। 

मलेशिया महिला क्रिकेट टीम स्क्वाड
विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा (उप-कप्तान), साशा आजमी, ऐसा एलीसा, आइना हमीजा हाशिम, एल्सा हंटर, जमहीदया इंतान, माहिरा इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुसरी मुहुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिल्या नतास्या, नूर अरियाना नात्स्या, नूर दनिया स्यूहादा, नूर हयाती जकारिया शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें

Women's Asia Cup Cricket: भारतीय टीम की कमान संभालेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें कौन टीम से OUT किसको मिला मौका
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज
CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट