MS Dhoni ने बदली नागालैंड की इस लड़की की लाइफ, हैलीकॉप्टर शॉट देख T-20 चैलेंज में मचा रही धूम

Published : May 27, 2022, 03:15 PM IST
MS Dhoni ने बदली नागालैंड की इस लड़की की लाइफ, हैलीकॉप्टर शॉट देख T-20 चैलेंज में मचा रही धूम

सार

Women's T20 Challenge 2022: गुरुवार को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेले गए मैच में नागालैंड की किरण नवगीरे ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा।   

स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) का वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया वह विनिंग सिक्स करोड़ों भारतीयों के जहन में बसा हुआ है। धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर कई युवा क्रिकेटर्स को उनसे प्रेरणा मिली है। कुछ इसी तरह की प्रेरणा भारतीय महिला खिलाड़ी किरण (Kiran Navgire) को भी एम एस धोनी से मिली। जिन्होंने धोनी के छक्कों से सीखते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई और अब महिला t20 चैलेंज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रही है। आइए आपको बताते हैं नागालैंड की छोटी सी जगह से निकली किरण नवगीरे के बारे में...

धोनी के छक्के करते है इंस्पायर
किरण नवगीरे ने अपनी तूफानी पारी के बाद कहा कि "जब मैं छक्के मारती हूं और जब भी मैं नेट्स में अभ्यास करती हूं, तो मुझे वास्तव में अच्छा लगता है। मैं घंटों तक नेट्स में छक्के मारने की प्रैक्टिस करती हूं, क्योंकि मैं धोनी सर से इंस्पायर्ड हूं और मुझे उनकी तरह फिनिशिंग करना पसंद है।" वह कहती हैं कि श्रीलंका के खिलाफ धोनी के नाबाद 91 रनों ने उन्हें किक्रेट खेलने के प्रति मोटिवेट किया। 

नागालैंड की छोटी सी जगह से आती है किरण
किरण प्रभु नवगीरे एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो नागालैंड की महिलाओं के लिए खेलती हैं। नागालैंड के सोलापुर जिले के मीर गांव में उनके पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं। किरण ने अपने करियर की शुरुआत भाला फेंक, शॉटपुट और रिले दौड़ से की थी। एथलेटिक्स में कई मेडल्स जीतने के बाद भी किरण नवगीरे ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा, जिसके पीछे की वजह वो दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की मानती हैं।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैंने 2011 विश्व कप फाइनल देखा और धोनी सर का विजयी छक्का कुछ ऐसा है जिसने मुझे प्रभावित किया और क्रिकेट खेलने के प्रेरित किया। बता दें कि किरण ने सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के अपने पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 76 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली, और इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में 150 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी थीं।

मैच हारा लेकिन दिल जीता
इस मैच की बात की जाए तो वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 का तीसरा मुकाबला वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच गुरुवार को पुणे का एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स 191 रनों का लक्ष्य वेलोसिटी को दिया। जवाब में उतरी वेलोसिटी की टीम की किरण नवगीरे ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 34 गेंदो में 69 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना पाई और ट्रेलब्लेजर्स से 16 रनों से हार गई। लेकिन इस 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी पारी से सभी को खासा इंप्रेस किया। 

ये भी देखें : 7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ

अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार