Womens World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ 'चैंपियंस' वाला प्रदर्शन, मिताली समेत 3 ने जमाई फिफ्टी

शुरुआती मैचों में अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को जमकर रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 277 रन बनाए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Womens Cricket World Cup 2022) के अहम मुकाबले में जमकर अपनी ताकत दिखाई। शुरुआती मैचों में अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को जमकर रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 277 रन बनाए। 

तीन बल्लेबाजों ने जमाई फिफ्टी 

Latest Videos

भारत की ओर से कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने 83 गेंदों में 59 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। टीम की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 47 गेंदों में 57 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। उन्होंने 121.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में 6 चौके जमाए।  

यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: महिला क्रिकेट की 'सचिन' मिताली राज ने रच दिया इतिहास

भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 11 के स्कोर पर ही टीम को ओपनर स्मृति मंधाना (10 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 28 के स्कोर पर टीम को शेफाली वर्मा (12 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। हालांकि इसके बाद कप्तान मिताली और यस्तिका ने पारी को संभालते हुए सम्मानजनक स्कोर पर तक पहुंचाया। अंतिम ओवर्स में पूजा वस्त्रकर ने 28 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेलते हुए अहम योगदान दिया। उन्होंने पारी में 1 चौका और 2 छक्के जमाए। 

ऑस्ट्रेलिया की खराब गेंदबाजी 

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम खराब गेंदबाजी करे। टीम लचर गेंदबाजी का आलम ये रहा कि 29 रन तो एक्स्ट्रा में ही दे दिए। कंगारूओं की ओर से डार्सी ब्राउन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा एलाना किंग दो विकेट लेने में कामयाब रहीं। जेस जोनासेन के खाते में एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज

मिताली राज ने रचा इतिहास 

टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने शनिवार को महिला क्रिकेट (Womens Cricket) में इतिहास रच दिया। मिताली महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली खिलाड़ी बन गई। महिला विश्व कप के इतिहास में यह मिताली राज का 12वां अर्धशतक रहा। अब वह महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। 

मिताली के अलावा विश्व क्रिकेट में न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले के नाम भी विश्व कप में 12 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के नाम विश्व कप में सबसे अधिक (12 बार) फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर का यह 63वां अर्धशतक रहा। 

यह भी पढ़ें: 

स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल के नए नियमों पर उठाए सवाल, 15वें सीजन में इस टीम की तरफ से उतरेंगे मैदान में

महिला वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का बड़बोलापन, आईपीएल को लेकर कही ये बात, हम बताते हैं- किसमें कितना है दम..

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट