Women's World Cup 2022: गलतियों से सबक नहीं ले पा रही है Team India, शानदार शुरुआत के बाद बैकफुट पर आई टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का प्रदर्शन महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Women's Cricket World Cup 2022) में अब तक औसत ही रहा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का प्रदर्शन महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Women's Cricket World Cup 2022) में अब तक औसत ही रहा है। मंगलवार को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women's Cricket Team) के खिलाफ अहम मुकाबले में भी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। शानदार शुरुआत के बाद भी टीम एक साधारण स्कोर तक ही पहुंच पाई। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 229 रन ही बना सकी। भारत की ओर से यस्तिका भाटिया ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान शेफाली ने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरी ओपनर स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 30 रन बनाए। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात

एक ही स्कोर पर खोए 3 विकेट 

भारतीय टीम एक समय में बिना किसी विकेट के 73 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। 74 के स्कोर पर टीम को एक के बाद तीन झटके लगे और टीम बैकफुट पर चली गई। इसके बाद टीम पूरी पारी के दौरान दबाव में ही रही। 74 के स्कोर पर पहले स्मृति मंधाना नाहिदा अख्तर की शिकार बनी। इसके बाद इसी स्कोर पर रितु मोनी ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले शेफाली वर्मा और चौथी गेंद पर मिताली राज (0) भी आउट होकर चलती बनी। 

पूजा-स्नेह ने बचाई लाज

इसके बाद भी टीम टीम दबाव से नहीं उबर सकी और नियमित अंतराल में विकेट खोती रही। अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (14 रन) और रिचा घोष (26 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। अंतिम ओवर्स में पूजा वस्त्रकर (30* रन) स्नेह राणा (27 रन) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को इस मैच को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है। 

बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने में रितु का ही सबसे बड़ा हाथ रहा। इसके अलावा नाहिदा अख्तर दो विकेट लेने में कामयाब रही। जहानारा आलम के खाते में एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

Women's World Cup 2022: वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, हार से टीम इंडिया को मिला फायदा

IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts