Women's World Cup 2022: वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, हार से टीम इंडिया को मिला फायदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अगर अपने आगामी दो मैचों में एक में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। टीम इंडिया का रन रेट +0.456 है और उसके 4 अंक हैं। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें 2 में उसे जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 11:22 AM IST / Updated: Mar 21 2022, 04:56 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022) में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women's Cricket Team) ने सोमवार को पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने अपने पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women's Team) को 8 विकेट से हरा दिया। 

सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है पाकिस्तान 

पाकिस्तान के लिए यह जीत सिर्फ सांत्वना से ज्यादा कुछ नहीं है। इसके पीछे वजह है कि टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अब टीम केवल अपने सम्मान के खेलते हुए आगामी मैचों में जीत दर्ज करने का प्रयास में है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

विंडीज की हार से भारत को फायदा 

वेस्टइंडीज टीम की हार से पाकिस्तान को तो कोई फायदा नहीं मिला, लेकिन भारत के लिए यह समीकरण काफी फायदेमंद साबित होता दिख रहा है। पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, और विंडीज को रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी। अब जब विंडीज हार चुकी है तो भारत की स्थिति काफी मजबूत है। 

भारत अब अगर अपने आगामी दो मैचों में एक में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। टीम इंडिया का रन रेट +0.456 है और उसके 4 अंक हैं। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें 2 में उसे जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। अब तक दो टीमें (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अगले दो स्थानों के लिए इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज के बीच जंग है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

बारिश से प्रभावित रहा मैच 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज () के बीच मैच बारिश के कारण प्रभावित हुए। बाद में अंपायर्स ने मैच के ओवर्स को घटाकर 20-20 ओवर्स का कर दिया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। विंडीज की ओर से डॉटिन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। पाक की ओर से निदा दार ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 

90 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान ने 7 गेंद शेष रहते 18.5 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पाक की ओर से ओपनर मुनीबा अली ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। इसके अलावा बिस्माह मरूफ 20 और ओमिमा सोहैल 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। सिदरा अमीन 8 रन बनाकर आउट हुई। विंडीज की ओर से एफी फ्लेचर और शकीरा सेलमन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी

बीसीसीआई की हो गई किरकिरी, बेंगलुरु टेस्ट की पिच को लेकर खड़े हो गए सवाल

शेन वॉर्न को अंतिम विदाई, परिवार और दोस्तों समेत क्रिकेट जगत की इन दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों भड़क गईं सुप्रीम कोर्ट की जज, कहा- इस शख्स को फौरन निकालो बाहर । Supreme Court
125 cr. में बंटवारा: राहुल द्रविड़ को 5 Cr., जानें Team India में किसको कितना रु. मिलेगा
Kulgam Encounter: कश्मीर में आतंकी कैसे बनाते हैं सीक्रेट बंकर, अलमारी में बना ठिकाना
बाबा का चमत्कार, 40 पुलिसवालों के जिम्मे 2.5 लाख लोग, हाथरस हादसे की इनसाइड स्टोरी
NEET UG 2024 : SC ने कहा- पेपर तो लीक हुआ, पूछे कई बड़े सवाल । Supreme Court