Women's World Cup 2022: इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को रखा जिंदा, ये टीमें भी रेस में

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Womens Cricket World Cup 2022) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Womens Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 6:52 AM IST / Updated: Mar 20 2022, 01:00 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Womens Cricket World Cup 2022) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Womens Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। 

पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई इंग्लैंड 

Latest Videos

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम 48.5 ओवर में 203 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज मैडी ग्रीन ने 75 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। उन्होंने पार में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 48 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। एमिलिया केर और सेटरव्हाइट ने 24-24 रन बनाए। वहीं टीम की 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी KKR, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज केट क्रॉस (3/35) और स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (3/41) ने मिलकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़कर रख दी। इसके अलावा स्पिनर चार्ली डीन (2/36) ने उम्मा प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 

नतालिया ने जमाया शानदार अर्धशतक 

204 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लिश टीम की ओर से ऑलराउंडर नतालिया साइवर (61 रन) ने फिर एक बार शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती दी। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 5 चौके जमाए। नतालिया को कप्तान हीथर नाइट से भी अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने 53 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सोफी डुंक्ले ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए। हालांकि अंत के ओवर्स में इंग्लैंड को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंततः टीम जीत हासिल करने में सफल रही। 

न्यूजीलैंड की ओर से फ्रांसिस मार्की ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 34 रन ही खर्च किए। इसके अलावा जेस केर 2 विकेट लेने में कामयाब रही। ले ताहुहु और ब्रुक हालिडे एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही। 

ये टीमें सेमीफाइनल की रेस में 

इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखा है। अब टीम को दो मैच और खेलने हैं जिनमें उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय टीम के भी दो मैच शेष बचे हैं और उसे भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइल में पहले ही पहुंच चुकी है और साउथ अफ्रीका भी पहुंचने की कगार पर है। अब अगले दो स्थानों के लिए भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जंग है। 

यह भी पढ़ें: 

'Sports Icon' के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, इन दिग्गजों को पछाड़कर बने विजेता

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

अगले 1 साल तक और इस अहम पद पर बने रहेंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन