जब भी विश्व के सबसे तेज गेंदबाज का जिक्र होगा तो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम सबसे पहले आएगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर भी आम इंसानों की तरह जिंदगी की दुश्वारियां झेल रहे हैं।
मुंबई. एक ऐसा भी वक्त था जब शोएब अख्तर के नाम से बड़े-बड़े बल्लेबाज कांप जाते थे। टीम इंडिया के खिलाफ भी शोएब अख्तर ने कई मौकों पर कमाल की गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत भारत में भी उनके चाहने वाले हैं। शोएब अख्तर से मुकाबला करने वालों में भारत के सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और कुछ हद तक राहुल द्रविड़ का नाम आता है, जिन्होंने इस करिश्माी गेंदबाज के सामन कुछ दम दिखाया लेकिन मौजूदा वक्त में यह गेंजबाज खुद ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। शोएब ने अपने 47वें जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर कर अपनी स्थिति की जानकारी दी है।
आज है शोएब का जन्मदिन
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का आज जन्मदिन है। वे अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन उनकी जो स्थिति है, वह दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को परेशान करने वाली है। सन 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अख्तर पिछले 11 साल से सिर्फ अपने घुटने की समस्या से परेशान चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मेलबर्न में घुटने का ऑपरेशन कराया है और अपनी कहानी सोशल मीडिया के माध्यम से भी शेयर की है। शोएब अख्तर ने अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर अपनी सर्जरी को लेकर फैंस को बड़ी जानकारी दी है। जिसे जानकर शोएब के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
शोएब अख्तर ने क्या कहा
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले शोएब अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि 8 से 12 सप्ताह तक मैं इससे ठीक हो जाऊंगा। लेकिन अब मैं चल रहा हूं और घूम फिर कर रहा हूं। कहा है कि मैं अभी मिलने की हालत में नहीं हूं। मेरे जन्मदिन पर बधाई और अपनी शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। शोएब ने कहा कि रिकवरी मोड पर हूं और आपकी दुआएं मेरे पास पहुंच रही हैं। शोएब ने लिखा कि बुरी खबर ये है कि पांच साल बाद मुझे फिर से अपने घुटने का पूरी तरह से रिप्लेसमेंट कराना पड़ेगा। आइस, दर्द और गोलियां…मेरे जीवन में पिछले पांच-छह दिन से यही सब चल रहा है।
कौन हैं शोएब अख्तर
पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में शोएब अख्तर का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान के लिए मैच ही नहीं जीते बल्कि हर क्रिकेटप्रेमी का दिल भी जीता है। शोएब ने अपनी तेज गेंदबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को लुभाया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 444 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 46 टेस्ट में 178 विकेट, 163 वनडे में 247 विकेट और 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों म 19 विकेट लिए हैं। अब से 11 साल पहले यानि 2022 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
यह भी पढ़ें
एशिया कप में यार्कर किंग की जगह लेगा ये गेंदबाज, विपक्षियों पर टूटेगा कहर