WTC Final हारने के बाद भी भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी को मिला बड़ा सम्मान, ICC ने बनाया प्ले ऑफ द टेस्ट

ICC ने शुभमन गिल को प्ले ऑफ द टेस्ट चुना है। उन्होंने  न्यूजीलैंड की पहली पारी में मोहम्मद शमी की गेंद पर रॉस टेलर का शानदार कैच लेने के लिए फुल लेंग्थ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क : पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल हारने के बाद भी भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को खास सम्मान दिया गया है। गिल भले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हो, लेकिन वह फील्डिंग में बहुत तेज थे। इसे के चलते  ICC ने उन्हें प्ले ऑफ द टेस्ट (Play of the Test) चुना है। बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी में मोहम्मद शमी की गेंद पर गिल ने रॉस टेलर का शानदार कैच लेने के लिए फुल लेंग्थ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया था।

गिल का बेथ टेकिंग कैच
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उस कैच का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें शुभमन गिल अपनी टीम के लिए शानदार फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। ICC ने ट्वीट कर लिखा कि और हमारे पास एक विजेता है! रॉस टेलर को आउट करने के लिए शुभमन गिल के स्टनर कैच को निसान प्ले ऑफ द टेस्ट के लिए वोट दिया गया है। कैच फिर से देखें...

Latest Videos

बता दें कि WTC के फाइनल मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट रॉस टेलर के रूप में खोया था। उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए थे। इससे भारत को शानदार शुरुआत मिली, क्योंकि उन्होंने लंच के समय कीवी टीम को 135/5 पर रोक दिया था। हालांकि, दूसरी पारी में कमबैक करते हुए कीवियों ने बड़ी आसानी से ये चैंपियनशिप जीत ली थी।

फाइनल में शांत रहा गिल का बल्ला
शुभमन गिल पिछले कुछ के समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सीरीज से पहले आईपीएल में केकेआर के लिए शुभमन गिल सात मैचों में केवल 132 रन ही बना पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ, उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 119 रन बनाए और केवल एक अर्धशतक लगाया था। WTC फाइनल में भी उन्होंने पहली पारी में 28 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में 8 रन पर गिल को टिम साउदी के हाथों आउट हो गए थे। उन्होंने भारत के लिए अबत 8 टेस्ट मैचों में 414 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें- इस दिग्गज क्रिकेटर पर लगा गोवा में गंदगी फैलाने का आरोप, वहां के सरपंच ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

विराट कोहली ने पत्नी के साथ शेयर की फोटो, फैन्स ने किए ऐसे कमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ