सार
90 के दशक में भारत के स्टार क्रिकेटर रहे अजय जडेजा गोवा के एक गांव में कचरा फैलाने को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) अपनी छोटी सी गलती के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, क्रिकेटर पर पर उत्तरी गोवा (Goa) के नचिनोला गांव के सरपंच ने गांव की एक गली में कचरा (Garbage) फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि अजय जडेजा फेमस भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं, जिन्होंने भारत के लिए 1992, 1996 और 1999 का वर्ल्ड कप भी खेला है।
क्या है पूरा मामला
नचिनोला गांव उत्तरी गोवा के एल्डोना गांव में है, जहां अजय जडेजा का एक बंगला है। जिसके बाहर भारी मात्रा में गंदा कूड़ा कचरा पड़ा मिला। इसके बाद गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि जडेजा के गांव में मशहूर लेखक अमिताभ घोष नाम से कई हस्तियां रहती हैं।
सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने बताया कि हम अपने गांव में कचरे के कारण बहुत परेशान है। लोग बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करके जुर्माना लगाने के लिए एक टीम बनाई है। जिन्हें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला। इसके बाद क्रिकेटर पर जुर्माना लगाया गया। हालांकि सरपंच ने यह भी कहा कि उन्होंने बिना हंगामे के जुर्माना भर दिया।
मैच फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके है जडेजा
जडेजा भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख सदस्य थे और उनका करियर 1992 से 2000 तक चला। 8 साल के करियर में उन्होंने 15 टेस्ट और 196 वनडे मैचों में क्रमशः 576 और 5,359 रन बनाए। उनका नाम मैच फिक्सिंग कांड में भी सामने आया था। इसके बाद उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उनपर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था। जडेजा ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन बीसीसीआई से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला। अब वह आईपीएल समेत कई क्रिकेट मैचों में कमेंटरी करते हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने पत्नी के साथ शेयर की फोटो, फैन्स ने किए ऐसे कमेंट
श्रीलंका टूर पर पहुंची टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया में शेयर की ऐसी फोटो